मिर्जापुर में मतदाता सूची को दुरुस्त करने का कार्य तेजी से जारी है। इस प्रक्रिया के अंतर्गत विभिन्न कारणों से कुल 3,44,913 मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से कम किए जाएंगे। जनपद में कुल 19,10,300 मतदाता पंजीकृत हैं, जिनमें से अब तक 15,65,449 मतदाताओं का सत्यापन गणना प्रपत्रों के आधार पर किया जा चुका है। एसआईआर (Systematic Identification and Reduction) अभियान के दौरान 53,595 मतदाता मृत पाए गए हैं। इसके अलावा 93,606 मतदाता अपने पते पर नहीं मिले, जबकि 1,62,148 मतदाता अन्य स्थानों पर स्थानांतरित हो चुके हैं। वहीं 33,436 मतदाता पहले से ही किसी अन्य स्थान पर पंजीकृत पाए गए हैं। इसके अतिरिक्त 2,128 मतदाताओं को अन्य श्रेणी में चिह्नित किया गया है। इस प्रकार कुल 3,44,913 मतदाता ‘अनकलेक्टेबल’ श्रेणी में रखे गए हैं, जिनके गणना प्रपत्र बीएलओ को प्राप्त नहीं हो सके हैं। उप जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार सिंह ने स्पष्ट किया कि ‘अनकलेक्टेबल’ श्रेणी में रखे गए मतदाताओं के नाम 31 दिसंबर 2025 को प्रकाशित होने वाली ड्राफ्ट मतदाता सूची में शामिल नहीं किए जाएंगे। इन मतदाताओं को कोई नोटिस भी जारी नहीं किया जाएगा। उन्होंने सभी नागरिकों से सक्रिय सहयोग की अपील करते हुए कहा कि गणना का कार्य 26 दिसंबर 2025 तक चलेगा, ताकि कोई भी पात्र मतदाता मताधिकार से वंचित न रह जाए। मतदाता सूची बीएलओ के पास, डीईओ पोर्टल और जनपद की वेबसाइट https://mirzapur.nic.in/deo-portal पर विधानसभावार एवं बूथवार उपलब्ध है। नागरिकों से अनुरोध किया गया है कि वे सूची का अवलोकन कर किसी भी त्रुटि की जानकारी संबंधित बीएलओ या निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को दें। इसके अलावा 71,843 ऐसे मतदाता हैं जिनकी मैपिंग वर्ष 2003 की मतदाता सूची से स्वयं या अपने माता-पिता/दादा-दादी/नाना-नानी के माध्यम से नहीं हो सकी है। ऐसे मतदाताओं को 2003 की मतदाता सूची से संबंधित विवरण बीएलओ को देना होगा, अन्यथा उन्हें नोटिस जारी कर आवश्यक साक्ष्य प्रस्तुत करने होंगे। वहीं, जो नए मतदाता 1 जनवरी 2026 को 18 वर्ष की आयु पूरी कर रहे हैं, अथवा जिनके नाम किसी कारणवश वर्तमान मतदाता सूची में शामिल नहीं हैं, वे 26 दिसंबर 2025 तक निर्धारित फॉर्म भरकर अपने बीएलओ को जमा कर दें, ताकि उनका नाम मतदाता सूची में शामिल किया जा सके।


