जौनपुर पुलिस ने एक बड़े मोटरसाइकिल चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने गिरोह के आठ सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 10 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। सभी आरोपियों को कानूनी कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया गया है। यह कार्रवाई 28 नवंबर को प्रिंस पांडे पुत्र वीरेंद्र पांडे, निवासी नयपुरा, थाना गौराबादशाहपुर द्वारा अपनी मोटरसाइकिल चोरी होने की लिखित शिकायत दर्ज कराने के बाद शुरू हुई। पुलिस इस मामले की जांच कर रही थी और विभिन्न स्थानों पर चेकिंग अभियान चला रही थी। गुरुवार रात मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कुरेथू तिराहे के पास से आठ संदिग्धों को हिरासत में लिया। कड़ी पूछताछ के बाद उनकी निशानदेही पर विभिन्न जगहों पर छिपाकर रखी गई 10 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की गईं। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की पहचान शिवम यादव (निवासी इमली, थाना जाफराबाद), सोनू यादव (निवासी बालेमऊ, थाना गौराबादशाहपुर), सिकंदर यादव (निवासी कबीरूद्दीनपुर), शशिकांत यादव (निवासी मौलापुर, थाना केराकत), रतन सागर उर्फ छोटू यादव (निवासी उदियासन, थाना केराकत), हेमंत यादव (कौवापार), सत्यम पाल (गजना) और अभिषेक यादव (निवासी करमौना) के रूप में हुई है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे जौनपुर और अन्य जिलों से मोटरसाइकिलें चोरी करते थे। चोरी के बाद वे नंबर प्लेट बदलकर उनका इस्तेमाल करते थे और बाद में उन्हें उचित दामों पर बेचकर पैसे आपस में बांट लेते थे। एसपी सिटी आयुष श्रीवास्तव ने बताया कि ये लोग पैसे के लालच और अपने शौक पूरे करने के लिए बाइक चोरी करते थे। एसपी सिटी ने यह भी बताया कि पकड़े गए आरोपियों में से एक पर पहले से मारपीट का एक मुकदमा दर्ज है, जबकि अन्य किसी पर कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है। गिरोह ने जिले के साथ-साथ अन्य जिलों से भी बाइक चोरी की थीं, जिसमें राजस्थान से चोरी की गई एक बाइक भी शामिल है। वे अधिक बाइक चोरी होने पर उन्हें कम दाम पर भी बेच देते थे।


