युवक से पार्ट टाइम जॉब के बहाने 8.54 लाख ठगे:महिला ठगने खुद को इटली की फर्नीचर कंपनी की कर्मचारी बताया,शिकायत करने की बात पर धमकी दी

युवक से पार्ट टाइम जॉब के बहाने 8.54 लाख ठगे:महिला ठगने खुद को इटली की फर्नीचर कंपनी की कर्मचारी बताया,शिकायत करने की बात पर धमकी दी

सीकर में पार्ट टाइम जॉब के बहाने युवक से 8.54 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। ठगों ने इटली की फर्नीचर कंपनी में पार्ट टाइम जॉब के नाम पर यह ठगी की। ठगों ने युवक को धमकी भी दी कि शिकायत की तो कीमत बहुत बड़ी चुकानी पड़ेगी। साइबर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। सीकर शहर निवासी प्रवीण कुमार ने सीकर के साइबर पुलिस थाने में रिपोर्ट देकर बताया कि उसके मोबाइल नंबर से 2 बैंक अकाउंट लिंक है। 24 अक्टूबर की दोपहर को 3 बजकर 41 मिनट पर उसके पास पूनम नाम की महिला का टेलीग्राम पर मैसेज आया। जिसने प्रवीण को BB इटालियन फर्नीचर कंपनी में पार्ट टाइम जॉब करने के लिए कहा। पूनम ने प्रवीण को बताया कि आप बिना किसी प्रॉब्लम के कंपनी से जुड़कर इनकम ले सकते हैं। इस तरह से पूनम ने प्रवीण को बातों में लेकर उसका माइंड वॉश कर दिया। पूनम ने प्रवीण को बताया कि कंपनी इटली की है, जिसकी स्थापना 1966 में हुई। कंपनी आपको अपनी रेटिंग बढ़ाने के लिए ऑफर कर रही है। आप उसकी वेबसाइट पर जाकर बिना किसी निवेश के ऑर्डर करो जिससे उसकी सेलिंग ज्यादा दिखेगी और कंपनी को मुनाफा होगा। जिसका कुछ हिस्सा हर एक क्लाइंट को कंपनी देती है। इसके बाद पूनम ने प्रवीण की आईडी बनवाकर टास्क करवाया। उस टास्क के बदले प्रवीण को हर बार करीब 800 रुपए मिले। दो दिन बाद प्रवीण को कहा गया कि आपको इस सिस्टम को जारी रखने के लिए 9800 रुपए का रिचार्ज करवाना होगा। जिससे आपको अच्छी सैलरी आएगी। प्रवीण ने वह रिचार्ज करवा लिया। प्रवीण को टास्क के बदले कूपन मिलने का झांसा दिया गया। इसके बाद फिर प्रवीण से 19121 रुपए जमा करवाए गए। प्रवीण को कूपन पर कूपन निकलते गए। प्रवीण भी खुद के द्वारा इन्वेस्ट की गई राशि वसूल करने के चक्कर में अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के अकाउंट से पैसे जमा करवाता रहा। यहीं से उसके साथ ठगी का सिलसिला शुरू हो गया। कंपनी की वेबसाइट www.bbitaliahome.com ने अपने टेलीग्राम से मैसेज करके करीब 8 लाख 54 हजार 150 रुपए की ठगी कर ली। कंपनी की कर्मचारी पूनम और अन्य लोगों ने कई खातों में यह ठगी की रकम ट्रांसफर करवाई। अभी कंपनी के 8 लाख 56 हजार 441 रुपए का रिचार्ज करवाने के लिए मोबाइल पर मैसेज डाल रहे हैं। साथ ही टेलीग्राम कॉल से धमकी दे रहे हैं कि यदि इसकी शिकायत आपने कहीं पर की तो आपको इसकी बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी। फिलहाल अब साइबर थाना पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच साइबर पुलिस थाने के SHO मुकेश कुमार कर रहे हैं। यह खबर भी पढ़ें : 30 लाख की चोरी का पुलिस को नहीं मिला क्लू:सीकर में 24 घंटे बाद भी खुलासा नहीं, मकान मालिक बोले- वारदात वाले दिन ही बाहर वाले रूम में सोया था सीकर के सदर इलाके में हुई 30 लाख चोरी का 24 घंटे बीत जाने के बाद भी अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है। नाथावतपुरा गांव में शादी वाले घर में रविवार रात को 8 लाख की नकदी समेत 22 लाख रुपए के गहने चोरी हो गए थे। मामले में पुलिस के अभी तक पुलिस के हाथ खाली है।(पूरी खबर पढ़ें)

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *