श्रावस्ती में स्वाट टीम को लेकर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। टीम के प्रभारी समेत कुल सात पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से स्वाट टीम से हटाकर पुलिस लाइन स्थानांतरित कर दिया गया है। यह जानकारी पुलिस विभाग द्वारा जारी आदेश के माध्यम से दी गई है। स्थानांतरित किए गए पुलिसकर्मियों में स्वाट टीम के प्रभारी उपनिरीक्षक नितिन यादव शामिल हैं। उनके अलावा मुख्य आरक्षी अवनीश विक्रम सिंह, रणविजय सिंह, तौसीफ खान तथा आरक्षी अभिषेक सिंह, वीरेन्द्र यादव और ऋषभ गौड़ को भी पुलिस लाइन भेजा गया है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार यह कार्रवाई प्रशासनिक आवश्यकताओं के तहत की गई है। जारी आदेश में सभी संबंधित पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया गया है कि वे तत्काल अपने नवीन तैनाती स्थल पर पहुंचकर अनुपालन रिपोर्ट विभाग को सौंपें। सूत्रों का कहना है कि स्वाट टीम की कार्यप्रणाली को और अधिक प्रभावी एवं व्यवस्थित बनाने के उद्देश्य से यह फेरबदल किया गया है। हालांकि, स्वाट टीम के नए प्रभारी अथवा नई तैनाती को लेकर फिलहाल कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। इस अचानक हुए प्रशासनिक निर्णय के बाद पुलिस महकमे में चर्चाओं का दौर तेज हो गया है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में स्वाट टीम को लेकर और भी महत्वपूर्ण प्रशासनिक निर्णय लिए जा सकते हैं।


