सागर के मंदिर से 5 लाख के 7 मुकट चोरी:राम-जानकी और राधा-कृष्ण की मूर्तियां थीं; 3 दिन से गांव की बिजली बंद थी

सागर के मंदिर से 5 लाख के 7 मुकट चोरी:राम-जानकी और राधा-कृष्ण की मूर्तियां थीं; 3 दिन से गांव की बिजली बंद थी

सागर के गौरझामर थाना क्षेत्र के ग्राम डोमा जैतपुर स्थित मंदिर में चोरों ने सेंध लगा दी। बदमाश मंदिर से भगवान के आभूषण चुरा ले गए। वारदात का पता रविवार सुबह चला, जब पुजारी मंदिर पहुंचे। सूचना मिलते ही पुलिस और एफएसएल (FSL) टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस को सीसीटीवी फुटेज में दो चोर नजर आए हैं। ग्राम डोमा जैतपुर में श्रीराम जानकी और राधा-कृष्ण का मंदिर बना हुआ है। पुजारी शनिवार रात रोज की तरह मंदिर बंद करके घर गए थे। रविवार सुबह जब वे वापस आए, तो गेट खुला मिला। अंदर जाकर देखने पर भगवान के आभूषण गायब थे। चोर करीब 5 लाख रुपए कीमत के 7 चांदी के मुकुट और अन्य सामान लेकर फरार हो गए हैं। पुजारी ने तत्काल गांव वालों को सूचना दी, जिसके बाद मंदिर पर भीड़ जमा हो गई। CCTV में दिखे 2 चोर, FSL ने जुटाए सबूत सूचना पर गौरझामर थाना पुलिस और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची। टीम ने घटनास्थल से आरोपियों से जुड़े साक्ष्य जुटाए हैं। परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले गए, जिसमें दो चोर नजर आए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है। गांव में 3 दिन से बिजली नहीं, चोरों को थी खबर ग्रामीणों ने बताया कि गांव में पिछले तीन दिनों से बिजली बंद है। ट्रांसफार्मर खराब हो गया है, जिसके लिए बिजली कंपनी में आवेदन भी दिया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। लोगों का कहना है कि चोर कोई जानकार ही है, जिसे पता था कि गांव में लाइट नहीं है और अंधेरे के कारण सीसीटीवी कैमरे भी बंद होंगे या साफ नहीं दिखेंगे। इसी बात का फायदा उठाकर उसने चोरी की वारदात को अंजाम दिया।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *