टोंक में जुआ खेलते 7 गिरफ्तार:ताश के पत्ते भी बरामद, 73 हजार रुपए जब्त; DST और निवाई पुलिस की कार्रवाई

टोंक में जुआ खेलते 7 गिरफ्तार:ताश के पत्ते भी बरामद, 73 हजार रुपए जब्त; DST और निवाई पुलिस की कार्रवाई

जिला स्पेशल टीम और निवाई थाना पुलिस ने शनिवार को जुआ खेलते हुए सात युवकों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी निवाई में सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेल रहे थे। इनके कब्जे से ताश के पत्ते और 73 हजार रुपए से ज्यादा की राशि बरामद की है। SP राजेश कुमार मीना के निर्देश पर जिला स्पेशल टीम प्रभारी ओमप्रकाश के नेतृत्व में टीम ने कार्रवाई की हैं। फिलहाल निवाई पुलिस ने धारा 13 राजस्थान सार्वजनिक जुआ अध्यादेश 1949 में दर्ज कर जांच कर रही है। जिला स्पेशल टीम प्रभारी ओमप्रकाश चौधरी ने बताया कि अवैध गतिविधयों की रोकथाम एवं लोकल व माइनर एक्ट की कार्रवाई के लिए जारी अभियान के तहत यह कार्रवाई की है। जिला डीएसटी टीम एवं थाना निवाई पुलिस टीम ने आज निवाई सिटी में लखदातार होटल के पास एनएच- 52 पर जुआ खेलते पाए जाने पर 7 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। साथ ही व 73410 रूपये की जुआ राशि मय ताशपति जप्त की गई है। जुआ खेलते इन्हें किया है गिरफ्तार
निवाई के रैगर मोहल्ला निवासी नरेन्द्र रैगर, लेखराज वर्मा, निवाई के मालियों का मोहल्ला निवासी गणेश सैनी, निवाई के ऑयल मील के सामने रैगरों का मौहल्ला निवासी प्रेमचन्द रैगर, दिनेश रैगर, निवाई शहर में पहाड़ी चुंगी नाका मालियों का मोहल्ला निवासी रविप्रकाश सैनी और सवाई माधोपुर जिले के बौंली थाना क्षेत्र के खटाणा रोड रैगर मौहल्ला बौंली राजूलाल वर्मा को जुआ खेलते गिरफ्तार किया है।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *