भास्कर संवाददाता | मुरैना मुरैना-धौलपुर मार्ग तथा मुरैना-ग्वालियर मार्ग (वीआईपी रोड) सहित अन्य प्रमुख स्थानों पर बुधवार को व्यापक वाहन जांच अभियान चलाया गया। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी अर्चना परिहार ने स्कूल वाहनों का निरीक्षण करते हुए दस्तावेज, फिटनेस, परमिट, वीमा, एसएलडी तथा व्हीएलटीडी सहित आवश्यक उपकरणों की जांच की। निरीक्षण के दौरान 65 से अधिक वाहनों पर चालानी कार्रवाई की गई और कुल 69,900 रुपए का राजस्व वसूला गया। वहीं 1 स्कूल बस और 1 मैजिक वाहन बिना वैध दस्तावेज एवं मोटरयान नियमों के विरुद्ध संचालित पाए जाने पर जब्त कर पुलिस थाना यातायात में सुरक्षार्थ रखा गया। जब्त किए इन दो वाहनों से अतिरिक्त 65 हजार रुपए का राजस्व वसूल किए जाने की संभावना है।


