कोल्हेनझरिया में पिकअप व ट्रैक्टर से 67 क्विंटल अवैध धान किया गया जब्त

भास्कर न्यूज | जशपुरनगर धान खरीदी सीजन के दौरान अवैध परिवहन पर अंकुश लगाने जशपुर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में कोल्हेनझरिया चौकी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक बिना नंबर की पिकअप और एक ट्रैक्टर से कुल 67 क्विंटल अवैध धान जब्त किया है। पुलिस के अनुसार, पेट्रोलिंग के दौरान बिना नंबर की एक संदिग्ध पिकअप वाहन को रोका गया। पूछताछ में चालक ने स्वीकार किया कि पिकअप में लोड धान ओडिशा राज्य के ग्राम उरमें, जिला सुंदरगढ़ से लाया जा रहा था। वाहन में भारी मात्रा में बिना दस्तावेज का धान पाया गया, जिसे पुलिस ने मौके पर ही जब्त कर लिया। मामले में पुलिस ने ग्राम हाथीबेड निवासी चालक शीत कुमार यादव को पकड़ा है। जांच के दौरान पुलिस ने एक ट्रैक्टर को भी रोका। उसके कब्जे से भी 100 बोरी में भरा लगभग 40 क्विंटल धान मिला। पूछताछ में चालक ने बताया कि वह धान एक व्यक्ति गोपाल राम के पास से लाया है, लेकिन धान खरीदी या परिवहन संबंधी कोई भी दस्तावेज या टोकन प्रस्तुत नहीं कर सका। पुलिस ने चालक चालक ग्राम पाटीपहाड़ निवासी संदीप बड़ा (40) को पकड़ा है। जरूरी दस्तावेजों के अभाव में पुलिस ने पिकअप, ट्रैक्टर और कुल 67 क्विंटल धान को जब्त कर लिया है।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *