गयाजी में ANMMCH से 6 माह की बच्ची चोरी:मां डॉक्टर से चेकअप के लिए केबिन में गई थी, पिता मोबाइल में व्यस्त थे; CCCTV में वारदात कैद

गयाजी में ANMMCH से 6 माह की बच्ची चोरी:मां डॉक्टर से चेकअप के लिए केबिन में गई थी, पिता मोबाइल में व्यस्त थे; CCCTV में वारदात कैद

अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल ( ANMMCH) से 6 माह की बच्ची चोरी हो गई। बच्ची की मां खुद के इलाज के लिए पति के साथ मगध मेडिकल अस्पताल आई थी। पीड़ित दंपती परैया थाना क्षेत्र के पुनकला गांव निवासी हैं। सुदर्शन दास अपनी पत्नी खुशबू कुमारी और बच्चे के साथ अस्पताल पहुंचे थे। खुशबू बीमार थीं और डॉक्टर को दिखाने के लिए केबिन में गई थी। पति बच्चे के साथ बाहर ही थे। इसी दौरान एक अज्ञात महिला वहां आई और बच्ची के साथ खेलने लगी। मासूम उस महिला की हरकतों और आवाज पर हंसने-खेलने लगी। महिला ने बच्ची को उसके पिता की गोद से अपने अपनी गोद में ले लिया। बच्ची के पिता सुदर्शन ने महिला के साथ बच्ची को सहज देखा। इसके बाद बच्ची को महिला के हाथों सौंप कर वह अपने मोबाइल में व्यस्त हो गया। इधर 6 माह की बच्ची को लेकर महिला मौका मिलते ही अस्पताल से फरार हो गई। बच्ची के साथ महिला के भागने की भनक तक सुदर्शन को नहीं लगी। कुछ देर बाद जब खुशबू डॉक्टर को दिखा कर बाहर लौटी और बच्ची के बारे में अपने पति सुदर्शन से पूछा, तो सुदर्शन के होश उड़ गए। उसने खुशबू को बताया कि बच्ची तो अभी यहीं पर एक महिला के साथ थी। दोनों ने चारों तरफ देखा, लेकिन न तो वह महिला कहीं दिखी, न ही बच्ची। सीसीटीवी में बच्ची को ले जाती दिख रही महिला दंपती ने तुरंत अस्पताल प्रशासन और स्थानीय पुलिस को सूचना दी। कुछ देर में मगध मेडिकल कॉलेज की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर एक वीडियो में दिखा कि एक महिला बच्चे को गोद में उठा कर अस्पताल परिसर से बाहर निकल रही है। मेडिकल थाने की पुलिस ने उस महिला की पहचान के लिए टीम गठित की है। शहर के अलग-अलग इलाकों में छापेमारी भी की जा रही है। खास बात यह कि अस्पताल परिसर में ही थाना है। अस्पताल परिसर और उसके अंदर दिन रात कई गार्ड भी तैनात रहते हैं। बावजूद इसके अस्पताल से बच्ची चोरी हो गई। सिर दर्द पर अस्पताल आई थी खुशबू कुमारी ने कहा कि मेरे सिर में दर्द था। डॉक्टर के पास से लौटने में मुझे 10 मिनट लगे थे। पति के पास लौटी तो बच्ची लापता थी। मेरी बेटी का जन्म इसी अस्पताल में 6 महीने पहले हुआ था। पति मजदूरी करते हैं। पिता सुदर्शन दास ने पुलिस से गुहार लगाई है कि किसी भी हाल में बेटी को सुरक्षित वापस लाया जाए। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज और आसपास के क्षेत्रों में लगे कैमरों की मदद से अपहरणकर्ता महिला का सुराग जुटाने में लगी है। महिला की पहचान होने पर बच्ची बरामद हो जाएगी मगध मेडिकल थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार ने बताया कि जांच-पड़ताल की जा रही है। जिला पुलिस की विशेष टीम और तकनीकी टीम का सहयोग लिया जा रहा है। फिलहाल बच्ची चुराने वाली महिला की पहचान अहम है। महिला की पहचान सामने आते ही बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया जाएगा। वहीं, अधीक्षक डॉ. केके सिन्हा ने कहा कि अस्पताल प्रशासन ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और सारे फुटेज उपलब्ध करा दिए हैं। फिलहाल पुलिस की कई टीमें बच्ची की तलाश में जुटी हैं। परिजनों की एक ही गुहार है कि उनकी बेटी सुरक्षित मिल जाए। अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल ( ANMMCH) से 6 माह की बच्ची चोरी हो गई। बच्ची की मां खुद के इलाज के लिए पति के साथ मगध मेडिकल अस्पताल आई थी। पीड़ित दंपती परैया थाना क्षेत्र के पुनकला गांव निवासी हैं। सुदर्शन दास अपनी पत्नी खुशबू कुमारी और बच्चे के साथ अस्पताल पहुंचे थे। खुशबू बीमार थीं और डॉक्टर को दिखाने के लिए केबिन में गई थी। पति बच्चे के साथ बाहर ही थे। इसी दौरान एक अज्ञात महिला वहां आई और बच्ची के साथ खेलने लगी। मासूम उस महिला की हरकतों और आवाज पर हंसने-खेलने लगी। महिला ने बच्ची को उसके पिता की गोद से अपने अपनी गोद में ले लिया। बच्ची के पिता सुदर्शन ने महिला के साथ बच्ची को सहज देखा। इसके बाद बच्ची को महिला के हाथों सौंप कर वह अपने मोबाइल में व्यस्त हो गया। इधर 6 माह की बच्ची को लेकर महिला मौका मिलते ही अस्पताल से फरार हो गई। बच्ची के साथ महिला के भागने की भनक तक सुदर्शन को नहीं लगी। कुछ देर बाद जब खुशबू डॉक्टर को दिखा कर बाहर लौटी और बच्ची के बारे में अपने पति सुदर्शन से पूछा, तो सुदर्शन के होश उड़ गए। उसने खुशबू को बताया कि बच्ची तो अभी यहीं पर एक महिला के साथ थी। दोनों ने चारों तरफ देखा, लेकिन न तो वह महिला कहीं दिखी, न ही बच्ची। सीसीटीवी में बच्ची को ले जाती दिख रही महिला दंपती ने तुरंत अस्पताल प्रशासन और स्थानीय पुलिस को सूचना दी। कुछ देर में मगध मेडिकल कॉलेज की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर एक वीडियो में दिखा कि एक महिला बच्चे को गोद में उठा कर अस्पताल परिसर से बाहर निकल रही है। मेडिकल थाने की पुलिस ने उस महिला की पहचान के लिए टीम गठित की है। शहर के अलग-अलग इलाकों में छापेमारी भी की जा रही है। खास बात यह कि अस्पताल परिसर में ही थाना है। अस्पताल परिसर और उसके अंदर दिन रात कई गार्ड भी तैनात रहते हैं। बावजूद इसके अस्पताल से बच्ची चोरी हो गई। सिर दर्द पर अस्पताल आई थी खुशबू कुमारी ने कहा कि मेरे सिर में दर्द था। डॉक्टर के पास से लौटने में मुझे 10 मिनट लगे थे। पति के पास लौटी तो बच्ची लापता थी। मेरी बेटी का जन्म इसी अस्पताल में 6 महीने पहले हुआ था। पति मजदूरी करते हैं। पिता सुदर्शन दास ने पुलिस से गुहार लगाई है कि किसी भी हाल में बेटी को सुरक्षित वापस लाया जाए। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज और आसपास के क्षेत्रों में लगे कैमरों की मदद से अपहरणकर्ता महिला का सुराग जुटाने में लगी है। महिला की पहचान होने पर बच्ची बरामद हो जाएगी मगध मेडिकल थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार ने बताया कि जांच-पड़ताल की जा रही है। जिला पुलिस की विशेष टीम और तकनीकी टीम का सहयोग लिया जा रहा है। फिलहाल बच्ची चुराने वाली महिला की पहचान अहम है। महिला की पहचान सामने आते ही बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया जाएगा। वहीं, अधीक्षक डॉ. केके सिन्हा ने कहा कि अस्पताल प्रशासन ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और सारे फुटेज उपलब्ध करा दिए हैं। फिलहाल पुलिस की कई टीमें बच्ची की तलाश में जुटी हैं। परिजनों की एक ही गुहार है कि उनकी बेटी सुरक्षित मिल जाए।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *