हजियापुर पावर हाउस टाउन-1 फीडर में 6 घंटे पावर कट:गोपालगंज में सुबह 10 से शाम 4 बजे तक कटौती, शॉर्ट सर्किट से मिलेगा निजात

हजियापुर पावर हाउस टाउन-1 फीडर में 6 घंटे पावर कट:गोपालगंज में सुबह 10 से शाम 4 बजे तक कटौती, शॉर्ट सर्किट से मिलेगा निजात

गोपालगंज में हजियापुर पावर हाउस से जुड़े टाउन-1 फीडर के अंतर्गत आने वाले विभिन्न मोहल्लों में बुधवार को छह घंटे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह कटौती नंगे तारों को बदलकर कवरयुक्त केबल लगाने के कार्य के कारण की जाएगी। नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन द्वारा संचालित यह कार्य सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगा। इसके तहत थाना चौक से लेकर कलेक्ट्रेट गेट चौक के बीच स्थित 10 ट्रांसफार्मरों के क्षेत्र में केबल बदलने का काम किया जाएगा। टाउन-1 फीडर के चिह्नित क्षेत्रों में रहेगी लाइट इस दौरान थाना चौक, मौनिया चौक, अधिवक्ता नगर, कलेक्ट्रेट गेट चौक और इन मुख्य चौकों से जुड़ी अन्य छोटी गलियां तथा मोहल्ले प्रभावित होंगे। हालांकि, हजियापुर पावर हाउस के अन्य फीडरों से जुड़े शहरी क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति सामान्य रहेगी। यह कटौती केवल टाउन-1 फीडर के चिन्हित क्षेत्रों में ही लागू होगी। विद्युत विभाग के एसडीओ ने निवासियों से अपील की है कि वे असुविधा से बचने के लिए आवश्यक सावधानियां बरतें। उन्होंने सलाह दी कि सुबह 10 बजे से पहले पानी की टंकियां भर लें और मोबाइल, लैपटॉप तथा पावर बैंक जैसे उपकरणों को पहले से चार्ज कर लें। मौनिया चौक और थाना चौक जैसे व्यवसायिक क्षेत्रों के दुकानदारों को अपने बैकअप (इनवर्टर/जेनरेटर) की जांच करने को कहा गया है। शॉर्ट सर्किट से मिलेगा निजात विभाग ने बताया कि नंगे तारों की जगह केबल लगाने से भविष्य में शॉर्ट सर्किट और लो-वोल्टेज जैसी समस्याओं से निजात मिलेगी, जिससे निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी। विभाग ने उपभोक्ताओं से इस विकास कार्य में सहयोग की अपील की है। गोपालगंज में हजियापुर पावर हाउस से जुड़े टाउन-1 फीडर के अंतर्गत आने वाले विभिन्न मोहल्लों में बुधवार को छह घंटे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह कटौती नंगे तारों को बदलकर कवरयुक्त केबल लगाने के कार्य के कारण की जाएगी। नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन द्वारा संचालित यह कार्य सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगा। इसके तहत थाना चौक से लेकर कलेक्ट्रेट गेट चौक के बीच स्थित 10 ट्रांसफार्मरों के क्षेत्र में केबल बदलने का काम किया जाएगा। टाउन-1 फीडर के चिह्नित क्षेत्रों में रहेगी लाइट इस दौरान थाना चौक, मौनिया चौक, अधिवक्ता नगर, कलेक्ट्रेट गेट चौक और इन मुख्य चौकों से जुड़ी अन्य छोटी गलियां तथा मोहल्ले प्रभावित होंगे। हालांकि, हजियापुर पावर हाउस के अन्य फीडरों से जुड़े शहरी क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति सामान्य रहेगी। यह कटौती केवल टाउन-1 फीडर के चिन्हित क्षेत्रों में ही लागू होगी। विद्युत विभाग के एसडीओ ने निवासियों से अपील की है कि वे असुविधा से बचने के लिए आवश्यक सावधानियां बरतें। उन्होंने सलाह दी कि सुबह 10 बजे से पहले पानी की टंकियां भर लें और मोबाइल, लैपटॉप तथा पावर बैंक जैसे उपकरणों को पहले से चार्ज कर लें। मौनिया चौक और थाना चौक जैसे व्यवसायिक क्षेत्रों के दुकानदारों को अपने बैकअप (इनवर्टर/जेनरेटर) की जांच करने को कहा गया है। शॉर्ट सर्किट से मिलेगा निजात विभाग ने बताया कि नंगे तारों की जगह केबल लगाने से भविष्य में शॉर्ट सर्किट और लो-वोल्टेज जैसी समस्याओं से निजात मिलेगी, जिससे निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी। विभाग ने उपभोक्ताओं से इस विकास कार्य में सहयोग की अपील की है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *