03 जनवरी 2026 से प्रयागराज में शुरू हो रहे माघ मेला को लेकर लखनऊ से आने-जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने विशेष इंतजाम किए हैं। परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने बताया कि माघ मेला के दौरान लखनऊ क्षेत्र से प्रयागराज के लिए 500 बसों का संचालन किया जाएगा। इसके साथ ही प्रदेशभर में कुल 3800 बसें मेले के लिए लगाई जाएंगी। मुख्य स्नान पर्वों पर अतिरिक्त बसें दयाशंकर सिंह ने बताया कि मकर संक्रांति, मौनी अमावस्या और बसंत पंचमी के स्नान पर्वों पर भारी भीड़ को देखते हुए 200 अतिरिक्त बसें शटल सेवा के रूप में चलाई जाएंगी। ये बसें मुख्य स्नान पर्वों से दो दिन पहले से एक दिन बाद तक रिजर्व रहेंगी, ताकि लखनऊ से जाने वाले यात्रियों को किसी तरह की दिक्कत न हो। दयाशंकर सिंह बोले – लखनऊ की बसें रहेंगी प्रमुख कड़ी परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह ने बताया की माघ मेला के दौरान प्रयागराज आने-जाने वालों में लखनऊ से जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या अधिक रहती है। इसी को ध्यान में रखते हुए लखनऊ क्षेत्र से 500 बसों का विशेष संचालन किया जा रहा है। इसके अलावा लखनऊ से प्रयागराज के लिए जो नियमित बस सेवाएं पहले से चल रही हैं, वे भी सामान्य रूप से जारी रहेंगी। यात्रियों को मिलेगी स्पष्ट जानकारी उन्होंने बताया कि माघ मेला क्षेत्र में यात्रियों की सुविधा के लिए प्रमुख स्थानों पर फ्लेक्स बोर्ड लगाए जाएंगे, जिन पर यह जानकारी होगी कि किस स्थान से कौन-सी बस उपलब्ध है। इससे लखनऊ सहित अन्य जिलों से पहुंचे यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में आसानी होगी। दो अस्थायी बस स्टेशन भी बनेंगे परिवहन मंत्री ने कहा कि इस वर्ष माघ मेला क्षेत्र में दो अस्थायी बस स्टेशन बनाए जा रहे हैं। सभी बसों की समयबद्ध व्यवस्था, साफ-सफाई और संचालन को लेकर अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं, ताकि लखनऊ से जाने वाले श्रद्धालु सुरक्षित और सुगम यात्रा कर सकें।


