शिवपुरी शहर के देहात थाना क्षेत्र के गुरुद्वारा चौराहा पर एक पान की दुकान में अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। पीड़ित दुकानदार कैलाश चंद्र जैन (60) ने देहात थाने में शिकायत दर्ज कराई है। जैन के अनुसार, उनकी पान की दुकान वनस्थली होटल के सामने है। 25 दिसंबर की शाम करीब 9 बजे उन्होंने दुकान बंद की थी। अगले दिन सुबह लगभग 8 बजे जब वे दुकान पर पहुंचे, तो ताला टूटा हुआ मिला। 50 सिगरेट के पैकेट, हजारों रुपए की चोरी
दुकान के अंदर से करीब 50 पैकेट सिगरेट, विमल, रजनीगंधा, तुलसी, तानसेन, सिग्नेचर सहित विभिन्न पान मसालों के पैकेट, अगरबत्ती, विंडल और रायश्री पान मसाला समेत अन्य सामान गायब था। चोर दुकान से लगभग 5 हजार रुपए नकद और करीब 2 हजार रुपए के सिक्के (टिल्लड़) भी ले गए। इस चोरी में हजारों रुपए का नुकसान होने का अनुमान है। पीड़ित की शिकायत पर देहात थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है।


