प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड के बाद से फरार चल रहे पांच-पांच लाख के इनामी तीन शूटरों गुड्डू मुस्लिम, अरमान और साबिर के खिलाफ सोमवार को दूसरी बार कुर्की की कार्रवाई शुरू की गई। यह कार्रवाई धूमनगंज थाने में दर्ज गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे के तहत की गई है। कसारी मसारी, मरियाडीह, सिविल लाइंस में कार्रवाई मामले की विवेचना कर रही एयरपोर्ट पुलिस सोमवार को गुड्डू मुस्लिम के कसारी-मसारी, अरमान के सिविल लाइंस, और साबिर के मरियाडीह स्थित घरों पर पहुंची और कुर्की नोटिस चस्पा किया। पुलिस ने ढोल-नगाड़ों के साथ ऐलान भी किया कि यदि आरोपी तय अवधि में कोर्ट में हाजिर नहीं होते हैं तो उनकी संपत्ति कुर्क कर दी जाएगी। पिछले साल लगा था गैंगस्टर अक्टूबर 2024 में धूमनगंज पुलिस ने उमेश पाल हत्याकांड के 15 आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट लगाया था। इसमें माफिया अतीक अहमद के बेटे अली और उमर भी शामिल थे। इनमें से 12 आरोपियों की चार्जशीट इसी साल अक्टूबर में दाखिल की जा चुकी है। जबकि गुड्डू मुस्लिम, अरमान और साबिर अब भी फरार हैं और उनकी विवेचना जारी है। इसी मामले में सोमवार को कुर्की की कार्रवाई की गई। 24 फरवरी 2023 की सनसनीखेज वारदात 24 फरवरी 2023 को धूमनगंज में माफिया अतीक अहमद के शूटरों ने अधिवक्ता उमेश पाल और उनके दो सरकारी गनरों पर बम व ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर हत्या कर दी थी। घटना के बाद पूरे प्रदेश में सनसनी फैल गई थी। अब तक की कार्रवाई पुलिस अब तक 12 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है, जिनमें एखलाक अहमद (अतीक का बहनोई), अधिवक्ता खान सौलत हनीफ, अली, उमर, वकील विजय मिश्रा, ड्राइवर कैश अहमद, मुंशी राकेश उर्फ लाला, इकबाल अहमद, सदाकत खान, मोहम्मद अरशद और शाहरुख शामिल हैं। शिवकुटी के लाला की सराय निवासी गुड्डू मुस्लिम, पूरामुफ्ती के मरियाडीह निवासी साबिर और सिविल लाइंस के अरमान की गिरफ्तारी न होने पर पुलिस ने तीनों पर पांच-पांच लाख का इनाम घोषित किया था। उमेश पाल हत्याकांड में तीनों पर फरारी के दौरान ही चार्जशीट दाखिल कर दी गई। हालांकि गैंगस्टर के मामले में उनके खिलाफ अभी विवेचना जारी है। 12 जेल में, 3 अब भी फरार गैंगस्टर लगाते वक्त अधिकारियों ने बताया था कि यह गैंग आर्थिक लाभ के लिए संगठित होकर अपराध करता रहा है। पहले यह गैंग अतीक और अशरफ़ की सरपरस्ती में चलता था, जबकि अब इसका सरगना अतीक का बेटा अली है। इस गैंग के 12 आरोपी जेल में हैं, जबकि तीन मुख्य आरोपी गुड्डू मुस्लिम, साबिर और अरमान अभी फरार हैं।


