हनुमानगढ़ बार संघ अध्यक्ष पद पर 5 उम्मीदवार मैदान में:नाम वापसी की अंतिम तिथि 9 दिसंबर, मतदान 12 दिसंबर को

हनुमानगढ़ बार संघ अध्यक्ष पद पर 5 उम्मीदवार मैदान में:नाम वापसी की अंतिम तिथि 9 दिसंबर, मतदान 12 दिसंबर को

हनुमानगढ़ बार संघ चुनाव के लिए उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी कर दी गई है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी एडवोकेट प्रीतपाल सिंह ने बताया कि नामांकनों की जांच के बाद वैध पाए गए प्रत्याशियों के नाम कार्यालय परिसर में चस्पा किए गए हैं। इन चुनावों के लिए मतदान 12 दिसंबर को होगा। अध्यक्ष पद पर पांच उम्मीदवारों के बीच मुकाबला होगा। इनमें भगवान दास रोहिल्ला, जितेंद्र कुमार सारस्वत, नरेंद्र कुमार, रोहित सिंह खींची और विनोद कुमार डूडी शामिल हैं। उपाध्यक्ष पद के लिए बृजमोहन बिश्नोई, गुरदेव सिंह थिंद और रामस्वरूप नांदेवाल के नाम वैध पाए गए हैं। महासचिव पद पर भी त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा, जिसमें हेमराज वधवा, मोहित सिंह ऐरन और नवदीप कड़वासरा मैदान में हैं। कोषाध्यक्ष पद पर देवेंद्र सिंह शेखावत और मोहित आमने-सामने होंगे। वहीं, पुस्तकालयाध्यक्ष पद के लिए ध्रुव कुमार और सुनील सोनी के नामों की पुष्टि की गई है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी एडवोकेट प्रीतपाल सिंह ने बताया कि नामांकन वापसी की अंतिम तिथि 9 दिसंबर है। इसके बाद 12 दिसंबर को निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मतदान कराया जाएगा। इस दौरान सहायक निर्वाचन अधिकारी रामकुमार सहारण, विमल कीर्ति बिश्नोई, आशीष भीड़ासरा और शालू रानी भी मौजूद रहे।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *