नशीले कफ सिरप तस्करी गिरोह के 5 आरोपी गिरफ्तार:सोनभद्र में कोर्ट में पेश कर 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर भेजा

नशीले कफ सिरप तस्करी गिरोह के 5 आरोपी गिरफ्तार:सोनभद्र में कोर्ट में पेश कर 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर भेजा

नशीले कफ सिरप की तस्करी से जुड़े बहुचर्चित मामले में गाजियाबाद से गिरफ्तार पांच आरोपियों को सोमवार को सोनभद्र के विशेष न्यायाधीश (एनडीपीएस कोर्ट) के समक्ष पेश किया गया। अदालत ने सभी को 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार आरोपियों को सोनभद्र पुलिस व कमिश्नरेट गाजियाबाद द्वारा संयुक्त कार्रवाई में पकड़ा गया था। यह मामला रॉबर्ट्सगंज कोतवाली में पंजीकृत है। पुलिस का कहना है कि रिमांड अवधि में तस्करी नेटवर्क, उसकी सप्लाई चेन, स्टॉकिस्ट, फंडिंग और वितरण तंत्र से जुड़े हर पहलू की गहराई से जांच की जाएगी। गिरफ्तार आरोपियों में सुशील यादव — निवासी टीकमगढ़, मध्य प्रदेश, सौरभ त्यागी — निवासी मकनपुर, इंदिरापुरम, गाजियाबाद, संतोष भड़ाना — निवासी गढ़ी माजरा, मधुबन बापू धाम नगर, गाजियाबाद, शादाब — निवासी कैला भट्टा चौक, गाजियाबाद, शिवकांत उर्फ शिव- निवासी कनवानी, इंदिरापुरम, गाजियाबाद शामिल है। गाजियाबाद कोर्ट में औपचारिक कार्यवाही के बाद सभी आरोपियों को सोनभद्र कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *