मथुरा के जमुनापार क्षेत्र में सरेराह पत्थरबाजी कर दहशत फैलाने के आरोप में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस मामले में स्वतः संज्ञान लेते हुए मुकदमा दर्ज किया था और आवश्यक विधिक कार्रवाई की है। जमुनापार पुलिस के अनुसार, यह घटना 28 जनवरी की दोपहर राया-मथुरा रोड पर भास्कर हॉस्पिटल के सामने हुई थी। दो पक्षों के बीच हुए आपसी विवाद ने इतना गंभीर रूप ले लिया कि वे सरेराह एक-दूसरे पर ईंट-पत्थर फेंकने लगे। इस अचानक हुई पत्थरबाजी से सड़क पर अफरा-तफरी मच गई और आसपास के दुकानदारों में दहशत फैल गई। भय के कारण दुकानदारों को अपनी दुकानें बंद करनी पड़ीं। घटना के संबंध में थाना जमुनापार पुलिस ने मु0अ0सं0 36/26 धारा 115(2)/352/351(3)/121/121A बीएनएस एवं 7 सीएलए एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया था। विवेचना के दौरान पुलिस टीम ने सिद्धार्थ नगर कॉलोनी क्षेत्र से पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में शाहरुख पुत्र रहीम, अंसार पुत्र सुल्तान खां, अख्तर अली पुत्र कल्लू अली, मुन्ना पुत्र समीना और नवीन पुत्र निजामुद्दीन शामिल हैं। ये सभी आरोपी जमुनापार थाना क्षेत्र के निवासी हैं। पुलिस के अनुसार, कुछ आरोपियों का पूर्व आपराधिक इतिहास भी है, जिनमें मारपीट, बलवा और धमकी जैसे गंभीर धाराओं के मामले दर्ज हैं। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ नियमानुसार आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। जमुनापार पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया है कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था भंग करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई जारी रहेगी। कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।


