आजमगढ़ जिले के पुलिस ने सड़क किनारे बैठकर शराब पीने वाले नशेबाजों के विरुद्ध अभियान चलाया हुआ है। इस अभियान का मुख्य मकसद आम जनमानस को शराब के नशे से होने वाले नुकसान के बारे में जागरूक करना है। और उन्हें नशे से बचाना है। जिले के SSP डॉक्टर अनिल कुमार के निर्देश पर जिले में लगातार कार्रवाई की जा रही है। इस अभियान के तहत सार्वजनिक स्थानों पर नशा करने वाले कुल 406 व्यक्तियों को आजमगढ़ पुलिस द्वारा हिरासत में लेकर नियमानुसार धारा 34 पुलिस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ ने दिए खुलेआम नशेबाजी करने वालों पर कार्यवाही के निर्देश में सार्वजनिक स्थानों पर मादक पदार्थों, शराब का सेवन करनें वालों पर कारवाई की गई। कार्यवाही के साथ ही मादक पदार्थों के सेवन से होने वाले दुष्प्रभाव के प्रति किया जा रहा जागरूक। इसके साथ ही कानून व्यवस्था को मजबूत रखने और सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के साथ ही मिशन शक्ति अभियान फेज 5 के तहत महिलाओं, बालिकाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करना है मकसद है। नशे के कारण परिवार को बिखरने से बचाना व युवा पीढ़ी को इस ज़हर से दूर रखना मकसद है। सार्वजनिक स्थलों पर नशा करने वालों के विरुद्ध चल रहा अभियान शासन की मंशा के अनुरूप मिशन शक्ति फेज 5 के अन्तर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ डा. अनिल कुमार के निर्देशानुसार सार्वजनिक स्थानों पर मादक पदार्थों, शराब का सेवन करनें तथा अराजकता फैलाने वालों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है। आजमगढ़ पुलिस ऐसे लोगों के विरुद्ध मात्र कार्यवाही ही नहीं कर रहीं। बल्कि ऐसे सभी लोगों को मादक पदार्थों, शराब के सेवन से होने वाले आर्थिक व शारीरिक हानि के साथ ही सामाजिक प्रतिष्ठा व परिवार के सदस्यों पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव के सम्बन्ध में विधिवत जागरूक किया जा रहा तथा आगे से मादक पदार्थों का सेवन न करने हेतु प्रेरित भी किया जा रहा है।


