रूपनगर पुलिस ने “युद्ध नशों विरुद्ध” अभियान के तहत 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें से तीन नशे के आदी हैं। पुलिस ने 11 ग्राम नशीला पाउडर बरामद करने के साथ ही एक बाइक चोरी का मामला भी सुलझाया है। यह जानकारी वरिष्ठ कप्तान पुलिस रूपनगर गुरनीत सिंह खुराना ने दी। पुलिस महानिदेशक पंजाब गौरव यादव (आईपीएस) और डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल पुलिस रूपनगर रेंज नानक सिंह (आईपीएस) के निर्देशों पर जिले में यह अभियान चलाया जा रहा है। थाना सिटी रूपनगर पुलिस ने सनी कुमार को गिरफ्तार कर उसके पास से 11 ग्राम से अधिक नशीला पाउडर बरामद किया। इसके अतिरिक्त, थाना श्री चमकौर साहिब पुलिस ने इकबाल सिंह उर्फ काला, थाना नूरपुर बेदी पुलिस ने गुरविंदर सिंह, और थाना नंगल पुलिस ने अंकुर सिंह को नशा सेवन के आरोप में गिरफ्तार किया है। सभी आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामले दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। एक अन्य सफलता में, थाना श्री चमकौर साहिब पुलिस ने बाइक चोरी का मामला सुलझाया है। सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी सतनाम सिंह उर्फ सत्तू, निवासी गांव कतलौर को गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे से चोरीशुदा बजाज प्लेटिना बाइक (PB-23V-5337) बरामद की गई है। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच जारी है।


