शेखपुरा के अरियरी थाना क्षेत्र स्थित सहनौरा और देवीपुरी गांवों में अज्ञात चोरों ने दो बंद घरों को निशाना बनाया। बीती देर रात हुई इस घटना में चोरों ने 35 हजार रुपये नकद सहित लगभग 4 लाख रुपये मूल्य के जेवरात और अन्य सामान चुरा लिए। इस वारदात के बाद दोनों गांवों के ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों और गृहस्वामियों को बुधवार दोपहर बाद चोरी की जानकारी मिली। सहनौरा गांव निवासी पूर्व वार्ड सदस्य रोहित दास के घर का ताला तोड़कर चोरों ने अंदर प्रवेश किया। यहां से 20 हजार रुपये नकद, सोने-चांदी के जेवरात, कपड़े, जमीन के कागजात और बर्तन चुरा लिए गए। रोहित दास छठ के अवसर पर परिवार सहित अपने ससुराल गए हुए थे और मंगलवार रात लौटने के बाद थकान के कारण जल्दी सो गए थे। इसी तरह, चोरों ने सहनौरा गांव निवासी मिथिलेश कुमार महतो के बंद घर को भी निशाना बनाया। मिथिलेश कुमार महतो इन दिनों काम के सिलसिले में चेन्नई में हैं। चोरों ने रात में घर की दीवार फांदकर अंदर प्रवेश किया और 15 हजार रुपये नकद तथा लगभग 2 लाख रुपये के जेवरात सहित कुल ढाई लाख रुपये की संपत्ति चुरा ली। अरियरी थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया कि उन्हें घटना के संबंध में सूचना मिली है। पुलिस टीम को घटनास्थल पर भेजा गया है। उन्होंने आश्वस्त किया कि लिखित शिकायत मिलने के बाद आगे की आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। शेखपुरा के अरियरी थाना क्षेत्र स्थित सहनौरा और देवीपुरी गांवों में अज्ञात चोरों ने दो बंद घरों को निशाना बनाया। बीती देर रात हुई इस घटना में चोरों ने 35 हजार रुपये नकद सहित लगभग 4 लाख रुपये मूल्य के जेवरात और अन्य सामान चुरा लिए। इस वारदात के बाद दोनों गांवों के ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों और गृहस्वामियों को बुधवार दोपहर बाद चोरी की जानकारी मिली। सहनौरा गांव निवासी पूर्व वार्ड सदस्य रोहित दास के घर का ताला तोड़कर चोरों ने अंदर प्रवेश किया। यहां से 20 हजार रुपये नकद, सोने-चांदी के जेवरात, कपड़े, जमीन के कागजात और बर्तन चुरा लिए गए। रोहित दास छठ के अवसर पर परिवार सहित अपने ससुराल गए हुए थे और मंगलवार रात लौटने के बाद थकान के कारण जल्दी सो गए थे। इसी तरह, चोरों ने सहनौरा गांव निवासी मिथिलेश कुमार महतो के बंद घर को भी निशाना बनाया। मिथिलेश कुमार महतो इन दिनों काम के सिलसिले में चेन्नई में हैं। चोरों ने रात में घर की दीवार फांदकर अंदर प्रवेश किया और 15 हजार रुपये नकद तथा लगभग 2 लाख रुपये के जेवरात सहित कुल ढाई लाख रुपये की संपत्ति चुरा ली। अरियरी थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया कि उन्हें घटना के संबंध में सूचना मिली है। पुलिस टीम को घटनास्थल पर भेजा गया है। उन्होंने आश्वस्त किया कि लिखित शिकायत मिलने के बाद आगे की आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।


