आरा–बक्सर फोरलेन गजराजगंज ओपी अंतर्गत बामपली गांव के पास तेज रफ्तार से पटना की ओर जा रही ऑटो बेकाबू होकर पलट गई। इस हादसे में डांसर समेत चार लोग जख्मी हो गए। स्थानीय ग्रामीणों के मदद से सभी घायलों को निजी क्लिनिक ले जाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद दो लोगों को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों की देखरेख में इलाज कराया जा रहा है। घायलों में बिहिया थाना क्षेत्र के चंदा केवटीया गांव निवासी कल्पना ठाकुर की 19 वर्षीय बेटी मधु कुमारी, आराधना कुमारी, उत्तम कुमार और ड्राइवर दोघरा गांव निवासी सिकंदर शर्मा के 18 वर्षीय बेटे राजा कुमार शर्मा है। राजा और उत्तम दोनों भाई है और ऑटो चलाने का काम करता है। इधर घटना की जानकारी देते हुए राजा ने बताया कि सभी चंदा केवटिया के कल्पना ऑर्केस्ट्रा में काम करते हैं। डांसर चला रही थी ऑटो, बेकाबू होकर पलटी पटना के नेऊरा गांव में बर्थडे के लिए कार्यक्रम हुआ था। वहां जाने के लिए दो डांसर के साथ सभी बिहिया से नेउरा जा रहे थे। इसी बीच डांसर मधु ने कहा कि ऑटो हम चलाएंगे। ड्राइवर ने बताया कि उसने कई बार मना भी किया, लेकिन उसने एक नहीं मानी और जिद करने लगी कि तुम ऑटो नहीं चलाने दोगे तो हम कार्यक्रम में नहीं जाएंगे। इसी डर से मधु को ऑटो चलाने के लिए दे दिए। तेज स्पीड के चलते ऑटो बेकाबू होकर डिवाइडर से टकराते हुए पलट गई। सभी घायलों का इलाज जारी काफी देर तक हमलोग ऑटो के नीचे रहे। इसके बाद वहां के राहगीरों के द्वारा हमलोगों को निकाला गया। वही ऑन ड्यूटी चिकित्सक ने बताया कि युवती के सिर में गंभीर चोट लगा है जिसके कारण उसे उल्टी भी हो रही है। सदर अस्पताल के प्राथमिक उपचार के बाद उसका CT स्कैन कराया जा रहा है। जबकि युवक को भी शरीर के कई जगहों पर चोट आई है। आरा–बक्सर फोरलेन गजराजगंज ओपी अंतर्गत बामपली गांव के पास तेज रफ्तार से पटना की ओर जा रही ऑटो बेकाबू होकर पलट गई। इस हादसे में डांसर समेत चार लोग जख्मी हो गए। स्थानीय ग्रामीणों के मदद से सभी घायलों को निजी क्लिनिक ले जाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद दो लोगों को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों की देखरेख में इलाज कराया जा रहा है। घायलों में बिहिया थाना क्षेत्र के चंदा केवटीया गांव निवासी कल्पना ठाकुर की 19 वर्षीय बेटी मधु कुमारी, आराधना कुमारी, उत्तम कुमार और ड्राइवर दोघरा गांव निवासी सिकंदर शर्मा के 18 वर्षीय बेटे राजा कुमार शर्मा है। राजा और उत्तम दोनों भाई है और ऑटो चलाने का काम करता है। इधर घटना की जानकारी देते हुए राजा ने बताया कि सभी चंदा केवटिया के कल्पना ऑर्केस्ट्रा में काम करते हैं। डांसर चला रही थी ऑटो, बेकाबू होकर पलटी पटना के नेऊरा गांव में बर्थडे के लिए कार्यक्रम हुआ था। वहां जाने के लिए दो डांसर के साथ सभी बिहिया से नेउरा जा रहे थे। इसी बीच डांसर मधु ने कहा कि ऑटो हम चलाएंगे। ड्राइवर ने बताया कि उसने कई बार मना भी किया, लेकिन उसने एक नहीं मानी और जिद करने लगी कि तुम ऑटो नहीं चलाने दोगे तो हम कार्यक्रम में नहीं जाएंगे। इसी डर से मधु को ऑटो चलाने के लिए दे दिए। तेज स्पीड के चलते ऑटो बेकाबू होकर डिवाइडर से टकराते हुए पलट गई। सभी घायलों का इलाज जारी काफी देर तक हमलोग ऑटो के नीचे रहे। इसके बाद वहां के राहगीरों के द्वारा हमलोगों को निकाला गया। वही ऑन ड्यूटी चिकित्सक ने बताया कि युवती के सिर में गंभीर चोट लगा है जिसके कारण उसे उल्टी भी हो रही है। सदर अस्पताल के प्राथमिक उपचार के बाद उसका CT स्कैन कराया जा रहा है। जबकि युवक को भी शरीर के कई जगहों पर चोट आई है।


