4 घंटे तालाबंदी… बीएमएलटी कोर्स के छात्रों का धैर्य टूटा, बोले- विवि की लापरवाही से अंधकार में है हमारा करियर

4 घंटे तालाबंदी… बीएमएलटी कोर्स के छात्रों का धैर्य टूटा, बोले- विवि की लापरवाही से अंधकार में है हमारा करियर

शहीद चौक स्थित रांची विश्वविद्यालय मुख्यालय के प्रशासनिक भवन में सोमवार की दोपहर जड़ा ताला सिर्फ लोहे का नहीं था। वह उन युवाओं की टूटती उम्मीदों पर पड़ा भारी बोझ था, जो नारे लगाते हुए भी खुद से लड़ रहे थे। रिजल्ट दो-परीक्षा लो, छात्र विरोधी प्रशासन नहीं चलेगा। नारेबाजी से यूनिवर्सिटी कैंपस गूंज रहा था। यह नारेबाजी गुस्से की नहीं, बल्कि बेबसी की चीख थी। आरयू के फ्लोरेंस नर्सिंग कॉलेज के चार वर्षीय पाठ्यक्रम बैचलर ऑफ मेडिकल लैब टेक्निशियन (बीएमएलटी) के छात्रों ने कहा हम प्रोफेशनल कोर्स कर रहे हैं, कोई टाइम पास नहीं। एक लाख, 75 हजार रुपए इस कोर्स का शुल्क है। फीस देने के बाद भी न परीक्षा, न रिजल्ट। हम पढ़े-लिखे बेरोजगार बनते जा रहे हैं। छात्र आजसू के प्रदेश अध्यक्ष ओम वर्मा और कार्यकारी अध्यक्ष बबलू महतो के नेतृत्व तालाबंदी सह धरना कार्यक्रम चार घंटे तक चला। हालात को देखते हुए प्रॉक्टर डॉ. मुकुंद मेहता और परीक्षा नियंत्रक संजय कुमार सिंह धरना स्थल पर पहुंचे। जब परीक्षा नियंत्रक ने तीन दिन में रिजल्ट और दो महीने के अंतराल में परीक्षाओं का आश्वासन दिया, तब भी नारे नहीं रुके। मौके पर मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष ओम वर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष बबलू महतो, वरीय उपाध्यक्ष ऋतुराज शाहदेव, प्रताप सिंह, अमन साहू, रवि रोशन, योगेश महतो आदि उपस्थित थे। छात्रों ने कॉलेज प्रबंधन पर भी विद्यार्थियों को प्रताड़ित करने का आरोप लगया। {सेशन 2022–26 : फोर्थ सेमेस्टर का समय निकल चुका है, लेकिन सेकेंड सेमेस्टर का रिजल्ट अब तक नहीं। {सेशन 2023–27 : थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा होनी चाहिए थी, लेकिन फर्स्ट सेमेस्टर का रिजल्ट भी अधर में है। {सेशन 2024–28 : न रजिस्ट्रेशन, न परीक्षा। इस बैच की परीक्षा और रजिस्ट्रेशन का प्रोसेस अब तक शुरू नहीं। शहीद चौक स्थित रांची विश्वविद्यालय मुख्यालय के प्रशासनिक भवन में सोमवार की दोपहर जड़ा ताला सिर्फ लोहे का नहीं था। वह उन युवाओं की टूटती उम्मीदों पर पड़ा भारी बोझ था, जो नारे लगाते हुए भी खुद से लड़ रहे थे। रिजल्ट दो-परीक्षा लो, छात्र विरोधी प्रशासन नहीं चलेगा। नारेबाजी से यूनिवर्सिटी कैंपस गूंज रहा था। यह नारेबाजी गुस्से की नहीं, बल्कि बेबसी की चीख थी। आरयू के फ्लोरेंस नर्सिंग कॉलेज के चार वर्षीय पाठ्यक्रम बैचलर ऑफ मेडिकल लैब टेक्निशियन (बीएमएलटी) के छात्रों ने कहा हम प्रोफेशनल कोर्स कर रहे हैं, कोई टाइम पास नहीं। एक लाख, 75 हजार रुपए इस कोर्स का शुल्क है। फीस देने के बाद भी न परीक्षा, न रिजल्ट। हम पढ़े-लिखे बेरोजगार बनते जा रहे हैं। छात्र आजसू के प्रदेश अध्यक्ष ओम वर्मा और कार्यकारी अध्यक्ष बबलू महतो के नेतृत्व तालाबंदी सह धरना कार्यक्रम चार घंटे तक चला। हालात को देखते हुए प्रॉक्टर डॉ. मुकुंद मेहता और परीक्षा नियंत्रक संजय कुमार सिंह धरना स्थल पर पहुंचे। जब परीक्षा नियंत्रक ने तीन दिन में रिजल्ट और दो महीने के अंतराल में परीक्षाओं का आश्वासन दिया, तब भी नारे नहीं रुके। मौके पर मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष ओम वर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष बबलू महतो, वरीय उपाध्यक्ष ऋतुराज शाहदेव, प्रताप सिंह, अमन साहू, रवि रोशन, योगेश महतो आदि उपस्थित थे। छात्रों ने कॉलेज प्रबंधन पर भी विद्यार्थियों को प्रताड़ित करने का आरोप लगया। {सेशन 2022–26 : फोर्थ सेमेस्टर का समय निकल चुका है, लेकिन सेकेंड सेमेस्टर का रिजल्ट अब तक नहीं। {सेशन 2023–27 : थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा होनी चाहिए थी, लेकिन फर्स्ट सेमेस्टर का रिजल्ट भी अधर में है। {सेशन 2024–28 : न रजिस्ट्रेशन, न परीक्षा। इस बैच की परीक्षा और रजिस्ट्रेशन का प्रोसेस अब तक शुरू नहीं।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *