शाजापुर के हायर सेकेंडरी मैदान पर गुरुवार शाम 38वीं राज्य स्तरीय सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। सॉफ्टबॉल फेडरेशन के तत्वावधान में आयोजित इस दो दिवसीय प्रतियोगिता में प्रदेशभर के कई जिलों से लगभग 500 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। प्रतियोगिता का उद्घाटन शाजापुर विधायक अरुण भीमावद ने किया। इस दौरान विधायक भीमावद सहित अन्य अतिथियों ने भी सॉफ्टबॉल खेल में हाथ आजमाए। अपने संबोधन में विधायक अरुण भीमावद ने खेलों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि खेल हमारे जीवन में अनुशासन लाते हैं। उद्घाटन सत्र में आयोजकों ने अतिथियों के साथ-साथ कई क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले व्यक्तियों और प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का भी सम्मान किया। प्रतियोगिता के शुभारंभ के बाद खिलाड़ियों ने हायर सेकेंडरी ग्राउंड से एक पैदल मार्च पास्ट निकाला। यह मार्च शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए पुनः हायर सेकेंडरी मैदान पर पहुंचा। शाजापुर स्थित उत्कृष्ट विद्यालय मैदान पर आयोजित इस दो दिवसीय राज्य स्तरीय सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता में प्रदेश के कई जिलों से लगभग 18 टीमें हिस्सा ले रही हैं। प्रतियोगिता के दूसरे दिन शुक्रवार को सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक मैच खेले जाएंगे। इसी दिन शाम को इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का समापन होगा।


