Sunny Deol Big Step After Dharmendra Death: साल 2025 जाते-जाते भारतीय सिनेमा के फैंस को एक बड़ा सदमा देकर गया है। 24 नवंबर को धर्मेंद्र ने 89 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कहा। ऐसे में पूरे फिल्मी जगत में मातम छा गया था, हर कोई अपने फेवरेट एक्टर को याद कर भावुक हो रहा था। वहीं, उनके बच्चे सनी देओल से लेकर ईशा देओल हर कोई गहरे दुख में नजर आया।
सनी देओल और बॉबी देओल ने उठाया ये कदम (Sunny Deol Bobby Deol Host Screening Of Dharmendra Last Film Ikkis)
धर्मेंद्र की जिस समय तबीयत खराब चल रही थी उस समय वह अपनी फिल्म इक्कीस की शूटिंग कर रहे थे, लेकिन वह जानते नहीं थे कि ये मूवी उनकी आखिरी फिल्म बन जाएगी। ये फिल्म 25 दिसंबर क्रिसमस पर रिलीज होने वाली थी, लेकिन इसकी रिलीज डेट बदल दी गई और अब ये 1 जनवरी 2026 को बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देगी। उससे पहले सनी देओल ने अपने पिता की आखिरी फिल्म को अनोखे तरीके से याद और सम्मानित करने का सोचा है।

यह पहली बार होगा जब पिता धर्मेंद्र के जाने के बाद एक बार फिर सनी और बॉबी दोनों साथ में मीडिया से रूबरू होंगे और अपने पिता की यादें उनके फैंस के साथ शेयर करेंगे। यह पल पूरी इंडस्ट्री के लिए बेहद भावुक होने वाला है।
फिल्म इक्कीस के प्रोड्यूसर ने दी अहम जानकारी (Dharmendra Last Film Ikkis)
फिल्म के प्रोड्यूसर दिनेश विजान ने बताया कि अब तक क्योंकि फिल्म रिलीज नहीं हुई है। धर्मेंद्र जी के परिवार- प्रकाश कौर, हेमा मालिनी और उनके सभी बच्चों ने यह फिल्म नहीं देखी है। इस स्क्रीनिंग के जरिए सब साथ में होंगे और फिल्म देखेंगे। उन्होंने कहा, “जब वे अपने पिता को आखिरी बार पर्दे पर देखेंगे, तो यकीनन उनकी आंखों में आंसू होंगे। जिस तरह से सनी और बॉबी अपने पिता को प्यार करते हैं, वह मिसाल है। मुझे उम्मीद है कि आने वाली पीढ़ी भी अपने माता-पिता को वैसा ही सम्मान और प्यार दे।”

सोशल मीडिया पर खड़े हुए हेमा मालिनी को लेकर सवाल
ऐसे में सोशल मीडिया पर अब एक सवाल खड़ा हो रहा है। क्या सनी देओल इस बार स्पेशल स्क्रीनिंग पर हेमा मालिनी और उनकी दोनों बेटियों को बुलाएंगे या नहीं? क्योंकि सनी देओल ने धर्मेंद्र की प्रेयर मीट में भी और अस्थि विसर्जन से हेमा मालिनी और उनके पूरे परिवार को दूर रखा था। इसी कारण ये सवाल उठ रहा है।


