गोड्डा जिले के महागामा थाना क्षेत्र में सोमवार को एक सड़क हादसे में तीन वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। यह घटना महागामा-हनवारा मुख्य मार्ग पर स्थित मानियामोड़ गांव में हुई, जहां एक तेज रफ्तार टोटो ने बच्ची को कुचल दिया। बच्ची की मौके पर ही मृत्यु हो गई। मृतक बच्ची की पहचान सपना सोरेन (3) के रूप में हुई है, जो गुरु सोरेन की बेटी थी। बच्ची मूल रूप से साहेबगंज जिले के राजमहल की निवासी थी और घटना के समय मानियामोड़ स्थित अपने नानीघर आई हुई थी। घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। उन्होंने मुख्य मार्ग को जाम कर दिया, जिससे यातायात बाधित हो गया और वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। सूचना मिलने पर महागामा थाना प्रभारी मनोज पाल के निर्देश पर सब इंस्पेक्टर राज गुप्ता दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने ग्रामीणों को शांत कराने का प्रयास किया और घटनास्थल का निरीक्षण कर मामले की जांच शुरू कर दी है। टोटो चालक की तलाश जारी है। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को मुआवजा देने, टोटो चालक को तुरंत गिरफ्तार करने और सड़क पर तेज रफ्तार वाहनों पर नियंत्रण लगाने की मांग की है। सब इंस्पेक्टर राज गुप्ता ने बताया कि बच्ची सड़क पार कर रही थी, तभी यह हादसा हुआ। बच्ची को बचाने के प्रयास में टोटो उस पर ही पलट गया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस मौके पर पहुंचकर आगे की जांच पड़ताल कर रही है।


