भागलपुर में हथियार के साथ 3 बदमाश गिरफ्तार:2 का क्रिमिनल रिकॉर्ड, कट्टा-कारतूस बरामद; बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे

भागलपुर में हथियार के साथ 3 बदमाश गिरफ्तार:2 का क्रिमिनल रिकॉर्ड, कट्टा-कारतूस बरामद; बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे

भागलपुर में अवैध हथियारों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बाईपास पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। SSP के निर्देश पर की गई विशेष छापेमारी में पुलिस ने तीन बदमाश को अवैध हथियार और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। तीन क्राइम की साजिश रच रहे थे। विधि व्यवस्था डीएसपी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर महिंद्रा शोरूम के अंदर छापेमारी की। जहां से तीन संदिग्ध युवकों को पकड़ा। तलाशी के दौरान एक देसी कट्टा और जिंदा कारतूस मिला। गिरफ्तार युवकों की पहचान दोगच्छी गांव निवासी मो. पग्गों (25), मो. अफान (22 ) और मो. साकीर (24) के तौर पर हुई है। 2 आरोपियों का क्रिमिनल रिकॉर्ड पुलिस जांच में यह सामने आया है कि मो. पग्गों और मो. अफान का पूर्व से आपराधिक इतिहास रहा है। दोनों के खिलाफ बाईपास थाना कांड संख्या 87/25 के तहत बीएनएस की गंभीर धाराओं में मामला दर्ज है। इसके अलावा वर्ष 2022 में कांड संख्या 21/22 के तहत भी मामला दर्ज है । पुलिस का मानना है कि किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। बरामद किए गए हथियार के संबंध में DSP ने बताया कि कट्टा(मास्केट) के बैरल की लंबाई लगभग 18 इंच और बॉडी की लंबाई करीब 6 इंच है। कुल मिलाकर हथियार की लंबाई लगभग 24 इंच है। हथियार के दोनों ओर लकड़ी के हत्थे लगे हुए है और इसे काले रंग से पेंट किया गया है। कट्टा खोलने पर उसके अंदर से 315 बोर की एक जिंदा गोली मिली। जिसके पिछले हिस्से पर ठोकर का निशान और 8 M.M K.F अंकित पाया गया। छापेमारी अभियान का नेतृत्व बाईपास थाना प्रभारी प्रभात कुमार ने किया। टीम में सुशील गराई, सिपाही लखन कुमार, अमित कुमार और राजीव कुमार शामिल थे। भागलपुर में अवैध हथियारों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बाईपास पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। SSP के निर्देश पर की गई विशेष छापेमारी में पुलिस ने तीन बदमाश को अवैध हथियार और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। तीन क्राइम की साजिश रच रहे थे। विधि व्यवस्था डीएसपी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर महिंद्रा शोरूम के अंदर छापेमारी की। जहां से तीन संदिग्ध युवकों को पकड़ा। तलाशी के दौरान एक देसी कट्टा और जिंदा कारतूस मिला। गिरफ्तार युवकों की पहचान दोगच्छी गांव निवासी मो. पग्गों (25), मो. अफान (22 ) और मो. साकीर (24) के तौर पर हुई है। 2 आरोपियों का क्रिमिनल रिकॉर्ड पुलिस जांच में यह सामने आया है कि मो. पग्गों और मो. अफान का पूर्व से आपराधिक इतिहास रहा है। दोनों के खिलाफ बाईपास थाना कांड संख्या 87/25 के तहत बीएनएस की गंभीर धाराओं में मामला दर्ज है। इसके अलावा वर्ष 2022 में कांड संख्या 21/22 के तहत भी मामला दर्ज है । पुलिस का मानना है कि किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। बरामद किए गए हथियार के संबंध में DSP ने बताया कि कट्टा(मास्केट) के बैरल की लंबाई लगभग 18 इंच और बॉडी की लंबाई करीब 6 इंच है। कुल मिलाकर हथियार की लंबाई लगभग 24 इंच है। हथियार के दोनों ओर लकड़ी के हत्थे लगे हुए है और इसे काले रंग से पेंट किया गया है। कट्टा खोलने पर उसके अंदर से 315 बोर की एक जिंदा गोली मिली। जिसके पिछले हिस्से पर ठोकर का निशान और 8 M.M K.F अंकित पाया गया। छापेमारी अभियान का नेतृत्व बाईपास थाना प्रभारी प्रभात कुमार ने किया। टीम में सुशील गराई, सिपाही लखन कुमार, अमित कुमार और राजीव कुमार शामिल थे।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *