गोरखपुर एयरपोर्ट पर इंडिगो की 3 फ्लाइट्स अचानक हुई कैंसिल:एयरपोर्ट पर यात्री हुए परेशान, सोमवार को भी कुछ फ्लाइट्स रहेंगी कैंसिल

गोरखपुर एयरपोर्ट पर इंडिगो की 3 फ्लाइट्स अचानक हुई कैंसिल:एयरपोर्ट पर यात्री हुए परेशान, सोमवार को भी कुछ फ्लाइट्स रहेंगी कैंसिल

गोरखपुर एयरपोर्ट पर इंडिगो की मुंबई, बेंगलुरु और दिल्ली की फ्लाइट्स अचानक कैंसिल हो गई। फ्लाइट कैंसिल होने से यात्रियों में भारी नाराजगी देखने को मिली। तय समय के अनुसार एयरपोर्ट पहुंचे यात्री चेक-इन और बोर्डिंग की प्रक्रिया का इंतजार कर रहे थे, तभी अंतिम क्षण में फ्लाइट्स कैंसिल होने की जानकारी दी गई। स्थिति बिगड़ने लगी तो एयरपोर्ट और एयरलाइन अधिकारियों ने पहुचंकर यात्रियों को समझाया और शांत कराया। दरअसल, मुंबई से 3:15 बजे, दिल्ली से 4:10 बजे और बेंगलुरु से 5:40 बजे गोरखपुर पहुंचने वाली इंडिगो की फ्लाइट्स को अचानक कैंसिल कर दिया गया। लौटने वाली फ्लाइट्स के लिए यात्री कतार में खड़े थे। कई लोग बोर्डिंग अनाउंसमेंट का इंतजार कर रहे थे। अचानक आई इस सूचना ने यात्रियों को परेशान कर दिया। दोपहर बाद बिगड़े हालात दोपहर तक एयरपोर्ट की गतिविधियां सामान्य थीं। दिल्ली से 11:40 बजे आने वाली इंडिगो की पहली उड़ान समय से 10 मिनट पहले लैंड हुई। कोलकाता से आने वाली उड़ान भी मात्र 15 मिनट की देरी से पहुंची। लेकिन शाम के बाद अचानक फ्लाइट्स कैंसिल होने लगीं, जिससे यात्रियों में असमंजस की स्थिति बन गई। एयरपोर्ट निदेशक संजय कुमार ने बताया कि एयरलाइन को यात्रियों को स्पष्ट और समय से सूचना देने के निर्देश जारी किए गए हैं। उन्होंने कहा कि स्थिति को जल्द सामान्य करने का प्रयास किया जा रहा है। एयरपोर्ट की टीम यात्रियों की मदद और व्यवस्था बनाए रखने में जुटी है। सोमवार की भी कुछ फ्लाइट्स रहेंगी कैंसिल एयरलाइन ने सोमवार को दिल्ली की 12:10 AM वाली फ्लाइट और बेंगलुरु की उड़ान कैंसिल कर दी है। अन्य फ्लाइट्स के बारे में एयरलाइन स्थिति के अनुसार आगे अपडेट जारी करेगी। यात्रियों से आग्रह किया गया है कि वे एयरलाइन के मैसेज और कॉल अलर्ट पर ध्यान दें। ग्रुप और एजेंट टिकट वालों को विशेष सलाह सिविल हवाई अड्डा प्रशासन ने बताया कि इंडिगो द्वारा अपरिहार्य कारणों से फ्लाइट्स कैंसिल की जा रही हैं। प्रभावित यात्रियों को 48 घंटे पहले मैसेज और कॉल से सूचना दी जा रही है। समूह टिकट, एजेंट टिकट या कंपनी बुकिंग कराने वाले यात्रियों से कहा गया है कि वे यात्रा से पहले अपने-अपने एजेंट से टिकट और यात्रा विवरण की पुष्टि अवश्य कर लें, जिससे किसी प्रकार की भ्रम की स्थिति न बने।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *