अररिया में 3 घंटे का पावर कट:सुबह 11 बजे तक नहीं रहेगी लाइट, रेलवे रखरखाव कार्य से कुसियारगांव-बोची फीडर प्रभावित

अररिया में 3 घंटे का पावर कट:सुबह 11 बजे तक नहीं रहेगी लाइट, रेलवे रखरखाव कार्य से कुसियारगांव-बोची फीडर प्रभावित

अररिया में 25 दिसंबर को सुबह 8 बजे से 11 बजे तक तीन घंटे के लिए बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। यह कटौती कुसियारगांव और बोची फीडर से जुड़े क्षेत्रों में होगी, जिसका कारण रेलवे विभाग द्वारा 132 केवी ट्रांसमिशन लाइन पर किया जाने वाला रखरखाव कार्य है। बिजली विभाग द्वारा जारी सूचना के अनुसार, क्रिसमस के दिन होने वाली इस कटौती से कुसियारगांव, बोची और आसपास के ग्रामीण तथा शहरी इलाकों के हजारों उपभोक्ता प्रभावित होंगे। विद्युत शक्ति उपकेंद्र कुसियारगांव एवं बोची से निकलने वाली सभी 11 केवी फीडरों में इस अवधि के दौरान बिजली बंद रहेगी। हाई वोल्टेज ट्रांसमिशन लाइन की सुरक्षा के लिए कटौती यह रखरखाव कार्य सुरक्षा कारणों से अत्यंत महत्वपूर्ण है। रेलवे की 132 केवी हाई वोल्टेज ट्रांसमिशन लाइन की सुरक्षा और स्थिरता बनाए रखने के लिए ऐसे कार्यों के दौरान बिजली आपूर्ति बंद करना अनिवार्य होता है, ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके। बिजली विभाग के सहायक विद्युत अभियंता विकास कुमार ने इस संबंध में आम उपभोक्ताओं को सूचित किया है। उन्होंने बताया कि यह अस्थायी व्यवधान है और कार्य पूरा होने के तुरंत बाद विद्युत आपूर्ति सामान्य कर दी जाएगी। उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील उपभोक्ताओं से अपील की गई है कि वे इस तीन घंटे की अवधि को ध्यान में रखते हुए अपनी दैनिक गतिविधियों की योजना बनाएं। आवश्यक उपकरणों को पहले से चार्ज कर लें, पानी का भंडारण कर लें और अन्य जरूरी तैयारियां सुनिश्चित करें ताकि असुविधा कम से कम हो। अररिया में 25 दिसंबर को सुबह 8 बजे से 11 बजे तक तीन घंटे के लिए बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। यह कटौती कुसियारगांव और बोची फीडर से जुड़े क्षेत्रों में होगी, जिसका कारण रेलवे विभाग द्वारा 132 केवी ट्रांसमिशन लाइन पर किया जाने वाला रखरखाव कार्य है। बिजली विभाग द्वारा जारी सूचना के अनुसार, क्रिसमस के दिन होने वाली इस कटौती से कुसियारगांव, बोची और आसपास के ग्रामीण तथा शहरी इलाकों के हजारों उपभोक्ता प्रभावित होंगे। विद्युत शक्ति उपकेंद्र कुसियारगांव एवं बोची से निकलने वाली सभी 11 केवी फीडरों में इस अवधि के दौरान बिजली बंद रहेगी। हाई वोल्टेज ट्रांसमिशन लाइन की सुरक्षा के लिए कटौती यह रखरखाव कार्य सुरक्षा कारणों से अत्यंत महत्वपूर्ण है। रेलवे की 132 केवी हाई वोल्टेज ट्रांसमिशन लाइन की सुरक्षा और स्थिरता बनाए रखने के लिए ऐसे कार्यों के दौरान बिजली आपूर्ति बंद करना अनिवार्य होता है, ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके। बिजली विभाग के सहायक विद्युत अभियंता विकास कुमार ने इस संबंध में आम उपभोक्ताओं को सूचित किया है। उन्होंने बताया कि यह अस्थायी व्यवधान है और कार्य पूरा होने के तुरंत बाद विद्युत आपूर्ति सामान्य कर दी जाएगी। उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील उपभोक्ताओं से अपील की गई है कि वे इस तीन घंटे की अवधि को ध्यान में रखते हुए अपनी दैनिक गतिविधियों की योजना बनाएं। आवश्यक उपकरणों को पहले से चार्ज कर लें, पानी का भंडारण कर लें और अन्य जरूरी तैयारियां सुनिश्चित करें ताकि असुविधा कम से कम हो।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *