गुरुग्राम में क्रिसमस की पूर्व संध्या के जश्न ने सड़कों को जाम कर दिया। शाम से लेकर गुरुवार आधी रात तक शहर के प्रमुख इलाकों में वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं। लोगों को तीन घंटे से ज्यादा समय तक जाम में फंसे रहना पड़ा। सबसे बुरा हाल एमजी रोड का रहा, जहां क्लब, पब, मॉल और रेस्टोरेंट में उत्सव मनाने पहुंची भीड़ के कारण ट्रैफिक ठप हो गया। अब ट्रैफिक पुलिस ने नए साल पर दो दिन एमजी रोड पर वाहनों की एंट्री बंद करने का फैसला ले सकती है। हालांकि नववर्ष 2026 को शांतिपूर्वक व सुरक्षित तरीके से मनाने के लिए ट्रैफिक पुलिस द्वारा नाके लगाने का फैसला लिया जा चुका है। डीसीपी ट्रैफिक डॉ. राजेश मोहन ने इस दौरान मौजूद सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को इन दिनों और अधिक चौकन्ना रहकर ड्यूटी करते हुए ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू बनाएं रखने के लिए विशेष तौर पर दिशा निर्देश दिए हैं। जश्न मनाने निकले लोग जाम में फंसे क्रिसमस की पूर्व संध्या पर शहरवासी परिवार और दोस्तों के साथ जश्न मनाने निकले। साइबर हब, सेक्टर-29, गोल्फ कोर्स रोड और खासकर एमजी रोड पर स्थित मशहूर क्लबों व मॉल्स में भारी भीड़ उमड़ी। शाम होते-होते वाहनों की संख्या बढ़ने लगी और पार्किंग की कमी ने स्थिति को और बिगाड़ दिया। गलत जगह और सड़क पर पार्किंग से बढ़ी समस्या कई जगहों पर गलत पार्किंग और सड़क किनारे खड़े वाहनों ने रास्ता संकरा कर दिया। नतीजतन, एमजी रोड पर दोनों दिशाओं से आने-जाने वाले वाहन रेंगते रहे। सेक्टर 9 के रहने वाले प्रदीप वत्स ने बताया कि हम शाम 8 बजे एमजी रोड पहुंचे थे पार्टी के लिए, लेकिन घर लौटते समय आधी रात हो गई। तीन घंटे से ज्यादा जाम में फंसे रहे। बच्चे कार में ही सो गए। सोशल मीडिया पर निकाला गुस्सा कई लोगों ने सोशल मीडिया पर अपनी परेशानी साझा की। लोगों ने तो कहा कि जश्न की खुशी जाम ने छीन ली। ट्रैफिक पुलिस की टीम मौके पर तैनात थी, लेकिन भीड़ इतनी ज्यादा थी कि नियंत्रण मुश्किल हो रहा था। पुलिस की तैयारियां पूरी, लेकिन ट्रैफिक का दबाव ज्यादा ट्रैफिक पुलिस प्रवक्ता विकास कुमार के अनुसार क्रिसमस और न्यू ईयर के मद्देनजर पहले से ही सख्त इंतजाम किए गए हैं। डीसीपी ट्रैफिक ने सभी जोनों के इंचार्ज को निर्देश दिए थे कि नियमों का सख्ती से पालन कराया जाए। ड्रंकन ड्राइविंग पर विशेष निगरानी रखी गई और कई जगह चेकपोस्ट लगाए गए। फिर भी उत्सवी भीड़ ने ट्रैफिक का दबाव बढ़ा दिया है। वाहनों की एंट्री बंद करने पर विचार इस जाम के बाद पुलिस ने न्यू ईयर ईव के लिए और सख्त कदम उठाने का फैसला किया है। 31 दिसंबर को एमजी रोड पर वाहनों की एंट्री पूरी तरह बंद करने पर विचार चल रहा है। केवल पैदल यात्री या विशेष पास वाले ही प्रवेश कर सकेंगे। इससे पहले भी त्योहारों पर ऐसी पाबंदियां लगाई जाती रही हैं, ताकि भीड़ प्रबंधन आसान हो और कोई अप्रिय घटना न हो। पब्लिक ट्रांसपोर्टेशन का इस्तेमाल करने की अपील पुलिस ने लोगों से अपील की है कि न्यू ईयर पर सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करें या पहले से प्लानिंग करें। गुरुग्राम में त्योहारों पर ट्रैफिक जाम आम समस्या बन गई है। पार्किंग सुविधाओं की कमी, सड़कों की क्षमता से ज्यादा वाहन और अनियोजित भीड़ मुख्य कारण हैं।


