अजय देवगन और काजोल स्टारर फिल्म इश्क के रिलीज को 28 साल हो गए हैं। फिल्म के 28 साल पूरे होने पर अजय ने इसे मजेदार तरीके से सेलिब्रेट किया है। एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है, जो काजोल और उनके फैंस को खूब पसंद आ रहा है। अजय ने काजोल के साथ तीन फोटो शेयर की हैं। पहले फोटो में फिल्म इश्क के सीन का है, जिसमे वो काजोल को गले लगा रहे हैं और कैप्शन में लिखा है- इश्क हुआ। वहीं, दूसरी फोटो उन्होंने अपनी शादी की पोस्ट की, जिस पर कैप्शन में लिखा है- कैसे हुआ। तीसरे फोटो में अजय काजोल और अपने दोनों बच्चों के साथ नजर आ रहे हैं और कैप्शन में लिखा है- अच्छा हुआ। इन तीनों फोटो को शेयर कर अजय ने कैप्शन में लिखा- जैसे हुआ अच्छा ही हुआ है।#28Yearsofishq पति अजय के पोस्ट पर काजोल ने भी मजेदार कमेंट किया। उन्होंने कॉमेंट कर पूछा-‘आखिरी स्लाइड में हमारे कुत्ते कहां हैं?’ दोनों के फैंस अब इस मजेदार बातचीत पर खूब प्यार लुटा रहे हैं। कोई अजय काजोल को बेस्ट कपल बता रहा है तो कोई दोनों के लिए अपना प्यार जाहिर कर रहा है। बता दें कि डायरेक्टर इंद्र कुमार के रोमांटिक कॉमेडी फिल्म इश्क 1997 में रिलीज हुई थी। फिल्म में काजोल और अजय के अलावा आमिर खान, जूही चावला, दिलीप ताहिल, सदाशिव अमरापुरकर, जॉनी लीवर और मोहन जोशी भूमिकाओं में थे। 11 करोड़ रुपए की लागत से बनी इस फिल्म ने 45 करोड़ रुपए से ज्यादा का बिजनेस किया था। इसके गाने आज भी लोगों के बीच लोकप्रिय हैं।
इश्क के रिलीज को 28 साल:अजय देवगन ने किया मजेदार पोस्ट- जैसे हुआ अच्छा ही हुआ, काजोल ने कॉमेट कर पूछा- हमारे कुत्ते कहां हैं?


