कोटा में माइनिंग विभाग ने अवैध बजरी के स्टॉक पर कार्रवाई की है। टीम ने संपर्क पोर्टल की शिकायत पर श्रीनाथपुरम इलाके में निरीक्षण किया। सरकारी जमीन पर 220 टन अवैध बजरी का स्टॉक मिला। जिसपर 1 लाख 66 हजार का जुर्माना वसूला। माइनिंग विभाग फर्स्ट ऑफिस के फोरमैन गोविंद प्रसाद शर्मा ने बताया कि प्रदेशव्यापी अवैध खनन एव परिवहन भंडारण अभियान के खनिज अभियंता कोटा के निर्देश पर श्रीनाथपुरम इलाके में कार्रवाई की है। अग्निशमन विभाग के ऑफिस के सामने बालाजी मार्केट में ग्रीन बेल्ट व प्लॉट के बीच KDA की जमीन पर अवैध बजरी का स्टॉक लगा हुआ था। छानबीन करने पर पता लगा कि ये अवैध स्टॉक महेंद्र आर्य राजेंद्र आर्य बृजमोहन प्रजापति राजेश पारेता द्वारा किया हुआ था। दो अलग अलग जगहों पर 220 टन अवैध बजरी के ढेर लगे हुए थे। जिसपर पुलिस व KDA प्रशासन को सूचना दी। विभाग की और से दोनों जगह पेनल्टी लगाई गई। मौके पर 1 लाख 66 हजार का जुर्माना वसूला। कार्रवाई के दौरान फोरमैन निकिता जैन व विभाग का जाप्ता मौजूद रहा।


