2026 कावासाकी निंजा 650 भारत में लॉन्च, कीमत ₹7.91 लाख:E20 कंप्लाइंट इंजन के साथ ट्रेक्शन कंट्रोल सेफ्टी फीचर, पुराने मॉडल से ₹14,000 महंगी हुई

2026 कावासाकी निंजा 650 भारत में लॉन्च, कीमत ₹7.91 लाख:E20 कंप्लाइंट इंजन के साथ ट्रेक्शन कंट्रोल सेफ्टी फीचर, पुराने मॉडल से ₹14,000 महंगी हुई

टू-व्हीलर मेकर कंपनी कावासाकी ने आज (24 दिसंबर) अपनी पॉपुलर मिडलवेट स्पोर्ट्स बाइक कावासाकी निंजा 650 का अपडेटेड 2026 मॉडल लॉन्च कर दिया है। मोटरसाइकिल में अब OBD2B एमिशन नॉर्म्स के अनुरूप अपडेटेड इंजन दिया गया है और ये E20 पेट्रोल पर भी चल सकेगी। बाइक में डुअल-चैनल ABS के साथ ट्रेक्शन कंट्रोल सिस्टम मिलता है। इसकी कीमत एक्स-शोरूम 7.91 लाख रुपए रखी गई है। नए अपडेट के साथ बाइक की कीमत में 14,000 रुपए की बढ़ोतरी हुई है। यह ट्रायम्फ डेटोना 660, यामाहा R15 400 और होंडा CBR650R जैसी मोटरसाइकिल्स को टक्कर देती है।
डिजाइन: लाइम ग्रीन शेड के साथ ट्विन LED हेडलाइट्स
डिजाइन की बात करें तो 2026 निंजा 650 में बहुत बड़े बदलाव नहीं किए गए हैं, लेकिन इसे फ्रेश लुक देने के लिए नई लिवरी (ग्राफिक्स) का इस्तेमाल किया गया है। बाइक अपने सिग्नेचर ‘लाइम ग्रीन’ कलर शेड में ही अवेलेबल है। इसमें शार्प ट्विन LED हेडलैंप्स, मस्कुलर फ्यूल टैंक, लेयर्ड फेयरिंग, फेयरिंग माउंटेड ORVMs, अंडरबेली एग्जॉस्ट, फ्लश-फिट विंडशील्ड और अपर काउल दिया गया है, जो इसे एक एग्रेसिव स्पोर्टी लुक देता है। नया ग्राफिक डिजाइन कुछ समय पहले इंटरनेशनल मार्केट में पेश किया गया था, जिसे अब भारत लाया गया है। इसके अलावा लेटेस्ट बाइक में LED टेललाइट्स, फैंसी एल्युमीनियम स्विंगआर्म, फेयरिंग में लगे हैलोजन टर्न इंडिकेटर्स, पीछे की तरफ स्टेप्ड सीट, थोड़ा सीधा राइडिंग पोस्चर और न्यूट्रल फुटपेग मिलता है। परफॉर्मेंस: 649cc का दमदार इंजन और E20 कंप्लायंस
2026 कावासाकी निंजा 650 में 649cc का 4 स्ट्रोक, पैरेलल-ट्विन, DOHC 8 वॉल्व, लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 8000rpm पर 68hp की पावर और 6700rpm पर 48.5Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इंजन को असिस्ट स्लिपर क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ ट्यून किया गया है। अब यह इंजन स्मूथ राइडिंग और शिफ्टिंग के साथ E20 फ्यूल रेडी है, यानी यह पर्यावरण के अनुकूल होने के साथ-साथ बेहतर परफॉर्मेंस देगा। हार्डवेयर: 41mm हाइड्रोलिक टेलिस्कोपिक फोर्क्स
बाइक को एक ट्रेलिस फ्रेम पर डिजाइन किया गया है। कम्फर्ट राइडिंग के लिए निंजा 650 के फ्रंट में 41mm के हाइड्रोलिक टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में प्री-लोड एडजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है।
ब्रेकिंग के लिए बाइक के फ्रंट में 300mm के पेटल-टाइप डिस्क के साथ 2 पिस्टन कैलिपर्स ब्रेक यूनिट दी गई है। वहीं, रियर में 220mm के पेटल-टाइप डिस्क के साथ सिंगल पिस्टन कैलिपर्स ब्रेक यूनिट मिलती है।
सुरक्षा के लिहाज से इसमें डुअल-चैनल ABS (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) स्टैंडर्ड दिया गया है, जो अचानक ब्रेक लगाने पर पहियों को लॉक होने से बचाता है। फीचर्स: स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और ट्रेक्शन कंट्रोल
2026 मॉडल में 4.3-इंच का फुल-कलर TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। इसमें कावासाकी के रेडियोलॉजी एप के जरिए स्मार्टफोन कनेक्टिविटी मिलती है, जिससे यूजर कॉल/मैसेज अलर्ट और नेविगेशन जैसी जानकारी देख सकते हैं।
बाइक में कावासाकी ट्रैक्शन कंट्रोल (KTRC) सिस्टम दिया गया है। इसमें दो मोड मिलते हैं- मोड 1 स्पोर्ट्स राइडिंग के लिए और मोड 2 खराब या गीले रास्तों पर बेहतर ग्रिप के लिए है। इसे पूरी तरह बंद भी किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *