मेरठ के दौराला थाना क्षेत्र में रैपिड रेल डिपो से सरिया चोरी की घटनाओं ने ग्रामीणों को परेशान कर दिया है। चोरी के एक गिरोह की 20 वर्षीय महिला सरगना को सोमवार को ग्रामीणों ने दोबारा रैकी करते हुए पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया। पिछले दो महीनों से सिवाया गांव स्थित मेट्रो और रैपिड रेल डिपो के निर्माण स्थल पर लगातार चोरी हो रही है। ग्रामीणों का आरोप है कि एक संगठित गिरोह सक्रिय है, जिसकी सरगना यह युवती है। युवती दिन में डिपो और गांव की रेकी करती है और रात में अपने साथियों के साथ मिलकर सरिया चोरी करवाती है। बुधवार को ग्रामीणों ने युवती समेत उसके तीन साथियों को चोरी करते हुए रंगे हाथों पकड़ा था। उनके पास से लगभग तीन क्विंटल चोरी का सामान भी बरामद हुआ। आरोपियों को रैपिड रेल डिपो के अधिकारियों को सौंपा गया, जिन्होंने दौराला थाना पुलिस को सूचना दी। हालांकि, ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस ने कुछ ही देर बाद सभी आरोपियों को थाने से छोड़ दिया। पुलिस द्वारा बिना कार्रवाई के छोड़े जाने से चोरों के हौसले बुलंद हो गए। ग्रामीणों को मजबूरन रात-रात भर पहरा देना पड़ रहा है। इसके बावजूद रविवार रात को डिपो से लाखों रुपये का सामान फिर चोरी हो गया, जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। सोमवार को वही युवती डिपो क्षेत्र में दोबारा रैकी करती दिखी। इस बार महिलाओं ने उसे दबोच लिया और फिर से पुलिस व डिपो अधिकारियों को सौंप दिया। ग्रामीणों ने साफ चेतावनी दी है कि यदि इस बार भी कार्रवाई नहीं हुई, तो वे आंदोलन करेंगे। ग्रामीणों ने पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल उठाए हैं।


