पूर्वोत्तर रेलवे ने त्योहारों के सीजन में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए कई पूजा और त्योहार विशेष ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया है। इन ट्रेनों का मुख्य उद्देश्य लखनऊ समेत पूर्वी उत्तर प्रदेश के यात्रियों को सीटों की उपलब्धता और सुगम यात्रा का मौका देना है। रेलवे के अनुसार, इस बार न सिर्फ विशेष ट्रेनों की संख्या बढ़ाई गई है, बल्कि कई रूटों पर अतिरिक्त बर्थ भी उपलब्ध कराई गई हैं। छपरा से अमृतसर और लालकुआं से कोलकाता तक सीटों की भरमार त्योहारी भीड़ के बीच यात्रियों को बड़ी राहत देने के लिए कई स्पेशल ट्रेनों में सैकड़ों बर्थ्स खाली हैं। इनमें – 05049 छपरा-अमृतसर पूजा विशेष गाड़ी: 14 नवंबर, 2025 को थर्ड एसी इकोनॉमी में 677 बर्थ उपलब्ध। 05060 लालकुआं-कोलकाता पूजा विशेष ट्रेन: 13 नवंबर को फर्स्ट एसी में 6, सेकंड एसी में 61, थर्ड एसी इकोनॉमी में 227 और स्लीपर क्लास में 131 बर्थ्स खाली हैं। 05301 मऊ-अम्बाला कैंट पूजा विशेष ट्रेन: 6, 13 और 20 नवंबर की यात्राओं में सैकड़ों बर्थ्स अभी भी उपलब्ध हैं पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज सिंह ने बताया कि, गोरखपुर, दरभंगा, मानसी जंक्शन, सीतामढ़ी और हसनपुर रोड जैसी जगहों से चलने वाली ट्रेनों में भी 1 से 20 नवंबर के बीच पर्याप्त सीटें खाली हैं। लखनऊ-गोमतीनगर से भी चलेंगी कई पूजा स्पेशल ट्रेनें लखनऊ के यात्रियों के लिए भी रेलवे ने खास इंतज़ाम किए हैं। गोमतीनगर टर्मिनल से न्यू जलपाईगुड़ी और खातीपुरा (जयपुर) के लिए पूजा स्पेशल ट्रेनें चल रही हैं। इन ट्रेनों में थर्ड एसी, सेकंड एसी, स्लीपर और जनरल कोच शामिल हैं। वही गोमतीनगर-जयपुर और गोमतीनगर-न्यू जलपाईगुड़ी स्पेशल ट्रेनें हर सप्ताह चलेंगी। इससे दशहरा, दीपावली और छठ पूजा के दौरान यात्रियों को टिकट के लिए मारामारी नहीं करनी पड़ रही। रेलवे के मुताबिक, पिछले साल की तुलना में इस बार लखनऊ से चलने वाली पूजा स्पेशल ट्रेनों में 20% ज्यादा बर्थ जोड़ी गई हैं।


