रात 3.30 बजे 2 शख्स…उर्फी जावेद के साथ हुई डरा देने वाली घटना, ऐसे बचाई एक्ट्रेस ने जान

रात 3.30 बजे 2 शख्स…उर्फी जावेद के साथ हुई डरा देने वाली घटना, ऐसे बचाई एक्ट्रेस ने जान

Urfi Javed News: अपने अतरंगी फैशन सेंस और बेबाक अंदाज के लिए हमेशा चर्चा में रहने वाली उर्फी जावेद इन दिनों एक बेहद डरावने अनुभव की वजह से सुर्खियों में हैं। उर्फी के साथ 22 दिसंबर को कुछ ऐसा हुआ जिसने हर किसी को झकझोर कर रख दिया। रविवार की रात उर्फी के घर में दो अनजान शख्स ने घुसने की कोशिश की, जिसके बाद उर्फी ने डरते हुए पुलिस को कॉल कर दिया।

उर्फी जावेद के घर बजती रही घंटी (Urfi Javed Share terrifying experience)

उर्फी जावेद ने सोशल मीडिया और ई-टाइम्स से बातचीत में इस खौफनाक रात का पूरा किस्सा सुनाया। उन्होंने बताया कि 22 दिसंबर की रात करीब 3:30 बजे जब वह सो रही थीं, अचानक उनके घर की डोरबेल बजने लगी। पहले उन्हें लगा कि शायद कोई गलती से आ गया होगा, लेकिन घंटी लगातार 10 मिनट तक बजती रही और जब चेक किया, तो बाहर एक नहीं बल्कि दो अनजान शख्स खड़े थे।

उर्फी ने पुलिस को किया कॉल (Urfi Javed Latest News)

उर्फी जावेद ने आगे बताया कि वह उस समय काफी डर गईं थीं, क्योंकि इतनी रात को कोई भी बिना किसी वजह के दरवाजा नहीं खटखटाता। हिम्मत जुटाकर उर्फी ने बाहर खड़े शख्स से बात करने की कोशिश की। एक्ट्रेस के मुताबिक, एक शख्स लगातार उनसे कह रहा था कि “दरवाजा खोलो और हमें घर के अंदर आने दो।” वहीं दूसरा शख्स घर के एक कोने में चुपचाप खड़ा था। उर्फी ने उन दोनों को वहां से जाने के लिए कहा, लेकिन उन्होंने साफ मना कर दिया। हैरानी की बात तो यह है कि जब उर्फी जावेद ने पुलिस बुलाने की धमकी दी, तो भी वह दोनों टस से मस नहीं हुए और बदतमीजी करते हुए बोले, “निकल, निकल।”

Urfi Javed Share terrifying experience

पुलिस को देख भागे आरोपी (Urfi Javed Visit Police Station)

ऐसे में जब काफी देर हो गई और स्थिति खराब होने लगी तो उर्फी ने तुरंत पुलिस को फोन किया। एक्ट्रेस ने बताया कि पुलिस के आने तक वे दोनों वहीं खड़े होकर चिल्लाते रहे। जैसे ही पुलिस की गाड़ी पास पहुंची, वे दोनों वहां से भाग निकले। उर्फी ने कहा, “जब कोई रात के 3 बजे किसी अकेली रहने वाली लड़की के घर के बाहर खड़ा हो जाए और अंदर आने की जिद करे, तो यह किसी के लिए भी बहुत डरावना होता है। मैं अभी तक उस सदमे से बाहर नहीं आ पाई हूं।”

Urfi Javed Share terrifying experience

उर्फी जावेद ने सुरक्षा पर उठाए सवाल

उर्फी जावेद ने अब इस मामले में पुलिस में औपचारिक शिकायत दर्ज करा दी है। उन्होंने अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है और सवाल उठाया है कि ऐसे लोगों के खिलाफ क्या सख्त एक्शन लिया जाएगा? फिलहाल वह खुद को काफी असुरक्षित महसूस कर रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *