SMS हॉस्पिटल में 2 कर्मचारियों को बनाया बंधक:एटीएस की ईआरटी टीम के 19 जवानों ने रेस्क्यू कर छुड़ाया; घटनाक्रम देख हॉस्पिटल में मचा हड़कंप

SMS हॉस्पिटल में 2 कर्मचारियों को बनाया बंधक:एटीएस की ईआरटी टीम के 19 जवानों ने रेस्क्यू कर छुड़ाया; घटनाक्रम देख हॉस्पिटल में मचा हड़कंप

जयपुर के सवाई मानसिंह हॉस्पिटल (SMS) में आज दोपहर में हुई बड़ी हलचल ने मरीजों और स्टाफ के लोगों में हड़कंप मचा दिया। यहां कुछ आतंकी बदमाश ने एसएमएस हॉस्पिटल के दो कर्मचारियों को बंधक बना लिया। सूचना पर पहुंची एटीएस की ईआरटी टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर दोनों बंधकों को मुक्त करवाया और आतंकियों को ढेर किया। इस पूरे घटनाक्रम के शुरू होने के साथ ही हॉस्पिटल में हड़कंप मच गया, लेकिन थोड़ी देर बाद जब स्थिति सामान्य हुई तो पता चला कि ये सुरक्षा एजेंसियों की तरफ से करवाई गई एक मॉकड्रिल है। ये पूरी ड्रिल एडीजी दिनेश एमएन के निर्देश पर सब इंस्पेक्टर हेमंत यादव के नेतृत्व में पहुंचे 19 सुरक्षा जवान जो पूरी तरह हथियारों से लैस थे। इन जवानों को हॉस्पिटल के अलग-अलग एरिया में तैनात किया। इसे देखकर पूरे हॉस्पिटल में डर का माहौल हो गया। एक बार तो लगा कि यहां सच में कोई घटना घटित हो गई। मेडिकल आईसीयू में बंधक बने परिजनों को छुड़ाया टीम को टास्क दिया गया कि फर्स्ट फ्लोर पर मेडिकल आईसीयू में दो आतंकी है, जिन्होंने दो कर्मचारियों को बंधक बनाकर रखा है। इस पर एक दर्जन से ज्यादा जवानों की टीम अलग-अलग पोइंट पर तैनात हो गई और करीब 7-8 जवान दिव्यांगजन बोर्ड ऑफिस के पास स्थित एंट्रीगेट से प्रवेश करते हुए ग्राउंड फ्लोर पर पहुंचे और नॉर्थ विंग की स्टेयर (सीढि़यों) से होते हुए सीधे फर्स्ट फ्लोर पर आईसीयू तक पहुंचे। यहां पहुंचते ही जवानों ने आईसीयू में प्रवेश करके बदमाशों को ढेर किया और बंधकों को मुक्त करवाया। 35 मिनट में पूरा रेस्क्यू किया ड्रिल के इंचार्ज हेमंत यादव ने बताया- ये पूरा रेस्क्यू 35 मिनट में पूरा किया गया। जब हमे सूचना मिली तो हमारी टीम सूचना मिलने के 15 मिनट के अंदर घाटगेट से एसएमएस हॉस्पिटल पहुंच गई। जहां पहुंचने के करीब 20 मिनट के अंदर पूरा रेस्क्यू ऑपरेशन करके बंधकों को छुड़ाया गया।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *