कन्नौज में नहीं मिले 2.79 लाख मतदाता:शिफ्टेड और मृत श्रेणी में चिन्हित, मतदाता सूची डिजिटाइजेशन पूरा

कन्नौज में नहीं मिले 2.79 लाख मतदाता:शिफ्टेड और मृत श्रेणी में चिन्हित, मतदाता सूची डिजिटाइजेशन पूरा

कन्नौज में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के तहत गणना प्रपत्रों के डिजिटाइजेशन का कार्य 26 दिसंबर को पूरा हो गया है। जनपद के तीन विधानसभा क्षेत्रों में कुल 12,89,220 मतदाताओं में से 10,09,820 मतदाताओं के गणना प्रपत्रों को डिजिटाइज किया गया है। वहीं, 2,79,427 मतदाताओं को बीएलओ द्वारा मृतक, अनुपस्थित, शिफ्टेड और डुप्लीकेट (ASD) श्रेणी में चिन्हित किया गया है। जनपद में कुल 38,088 मृतक, 98,902 अनुपस्थित, 1,18,704 शिफ्टेड और 19,878 डुप्लीकेट मतदाता चिन्हित किए गए हैं। इसके अतिरिक्त 3,855 मतदाता अन्य कारणों से इस श्रेणी में शामिल किए गए, जिससे कुल 2,79,427 मतदाता ASD श्रेणी में आए। विधानसभा क्षेत्र 196-छिबरामऊ में 13,809 मृतक, 52,839 अनुपस्थित, 47,457 शिफ्टेड और 7,150 डुप्लीकेट मतदाता चिन्हित किए गए। यहां 1,982 मतदाता अन्य कारणों से इस श्रेणी में शामिल हुए, जिससे कुल 1,23,237 मतदाता पाए गए। इनमें से 3,488 मतदाताओं का रोल बैक किया गया है। इसी प्रकार, विधानसभा क्षेत्र 197-तिर्वा में 11,306 मृतक, 17,047 अनुपस्थित, 39,195 शिफ्टेड और 5,846 डुप्लीकेट मतदाता चिन्हित हुए। 633 मतदाता अन्य कारणों से इस श्रेणी में आए, जिससे कुल 74,027 मतदाता पाए गए। यहां 1,851 मतदाताओं का रोल बैक कराया गया। विधानसभा क्षेत्र 198-कन्नौज (अजा) में 12,973 मृतक, 29,016 अनुपस्थित, 32,052 शिफ्टेड और 6,882 डुप्लीकेट मतदाता चिन्हित किए गए। 1,240 मतदाता अन्य कारणों से इस श्रेणी में शामिल हुए, जिससे कुल 82,163 मतदाता पाए गए। इस विधानसभा में 1,890 मतदाताओं का रोल बैक किया गया। जिले में कुल 9,12,338 मतदाताओं (लगभग 90.39 प्रतिशत) की मैपिंग पूरी कर ली गई है। रोल बैक की कार्यवाही के बाद, जनपद में वर्तमान में लगभग 2,79,427 मतदाता ASD श्रेणी में हैं, जो कुल मतदाताओं का लगभग 21.67 प्रतिशत है। कुल 7,229 मतदाताओं का रोल बैक कराते हुए उनके गणना प्रपत्रों को पुनः डिजिटाइज किया गया है। डीएम आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार, निर्वाचक नामावली की शुद्धता और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए यह समस्त कार्यवाही लगातार की जा रही है।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *