संभल में शादी से ठीक 15 दिन पहले दूल्हे ने दहेज की मांग बढ़ा दी, जिसके बाद उसने शादी करने से इनकार कर दिया। लड़की के पिता ने अपनी हैसियत के अनुसार दहेज देने की बात कही थी, लेकिन लड़के के पिता ने शादी से मना कर दिया। दुल्हन के भाई की शिकायत पर पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है। यह पूरा मामला जनपद संभल की तहसील गुन्नौर के थाना बबराला कस्बे के मोहल्ला टंकी का है। प्रदीप कुमार ने पुलिस अधीक्षक को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि उन्होंने अपनी छोटी बहन की शादी थाना कैलादेवी क्षेत्र के गांव मोहिउद्दीनपुर खिरनी निवासी शिवम कुमार पुत्र अवधेश कुमार के साथ तय की थी। दोनों पक्षों की सहमति से 27 नवंबर 2025 की तारीख विवाह के लिए निश्चित की गई थी। प्रदीप का कहना है कि उन्होंने पहले ही दूल्हे पक्ष को अधिक दहेज देने में असमर्थता जताई थी, जिसे अवधेश कुमार ने स्वीकार कर लिया था। बीती 1 जून 2025 को अवधेश अपने पुत्र शिवम और छह अन्य लोगों के साथ लड़की देखने आए थे। उन्होंने लड़की को पसंद कर गोद भराई के स्वरूप 2500 रुपये दिए और विवाह पक्का कर लिया। प्रदीप ने विवाह की तैयारियों में मैरिज होम और हलवाई बुक करने में हजारों रुपये खर्च कर दिए। अब अवधेश कुमार शादी करने से इनकार कर रहे हैं और 15 लाख रुपए नकद देने की मांग कर रहे हैं। शादी तोड़ने के बहाने के रूप में वह लड़की की उम्र ज्यादा बताकर भी इनकार कर रहे हैं। प्रदीप के अनुसार, जब वह मध्यस्थों और रिश्तेदारों के साथ अवधेश कुमार के घर पहुंचे और कारण पूछा तो अवधेश के छोटे भाई बृजेश कुमार ने अभद्रता की और धमकी दी कि शादी किसी कीमत पर नहीं होने दूंगा। पीड़ित प्रदीप कुमार ने पुलिस अधीक्षक संभल से आरोपित अवधेश कुमार, उसके पुत्र शिवम कुमार और छोटे भाई बृजेश कुमार के खिलाफ कार्रवाई कर मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है। थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार ने बताया कि इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और जांच जारी है।


