देवास | एमजी रोड के चौड़ीकरण और सौंदर्यीकरण को लेकर गलत 3 महीने से कवायद की जा रही थी। इसके तहत 250 से अधिक लोगों को उनके अतिक्रमण हटाने के लिए नगर निगम ने नोटिस जारी किए थे। साथ ही अतिक्रमण की जद में आने वाले निर्माण पर चिह्न भी लगाए गए थे लेकिन अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू नहीं हो पा रही थी। कुछ लोगों ने जरूर स्वेच्छा से अपने अतिक्रमण तोड़ने की कार्रवाई कुछ दिन पहले शुरू की थी। लेकिन अब 14 नवंबर से एमजी रोड के अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी। सुबह करीब 10 बजे से जनता बैंक चौराहे से निगम का अमला कार्रवाई शुरू करेगा। मामले में महापौर गीता अग्रवाल का कहना है कि अतिक्रमण हटाने को लेकर हमारी तैयारी पहले से थी। सीएम के कार्यक्रम की वजह से इसे अब शुक्रवार सुबह शुरू किया सकता है। मेरा सभी व्यापारी भाइयों से आग्रह है कि वह शहर हित में निगम का सहयोग करें।


