दीपावली के 10 दिन बाद भी मुंबई, पुणे रूट की ट्रेनों में वेटिंग है। हालत ये है कि पुणे एक्सप्रेस में स्लीपर-एसी दोनों श्रेणी में रिग्रेट पोजिशन (बुकिंग बंद कर दी गई) है, जबकि दुरंतो एक्सप्रेस में भी वेटिंग ज्यादा है। इंदौर-मुंबई के बीच चलने वाली अवंतिका और तेजस एक्सप्रेस में भी वेटिंग है। ऐसे में बर्थ कन्फर्म नहीं मिलने से यात्री परेशान हो रहे। मुंबई-पुणे रूट के अलावा पटना और हावड़ा की ट्रेनों में भी यही स्थिति है। रेलवे एक्सपर्ट के अनुसार इन रूटों पर अब सालभर ही वेटिंग की स्थिति रहती है। मुंबई-पुणे रूट की ट्रेनों में 140 फीसदी तक दबाव है। ऐसे में रेलवे को वैकल्पिक तौर पर इन रूटों पर एक अतिरिक्त नियमित ट्रेन चलाना चाहिए। इसे लेकर लगातार मांग भी की जा रही। भास्कर एक्सपर्ट – नागेश नामजोशी कई रूट ऐसे, जहां अतिरिक्त नियमित ट्रेनों की जरूरत है त्योहार ही नहीं, अब तो पुणे, मुंबई, पटना, हावड़ा ये रूट ऐसे हैं, जहां सालभर वेटिंग रहती है। यात्री दबाव 140 फीसदी से भी ज्यादा है। इन ट्रेनों की बात करें तो ट्रेन में रिजर्वेशन खुलते ही सीटें फुल हो जाती हैं। अब इन रूटों पर यात्री दबाव कम करने और लोगों को राहत पहुंचाने के लिए अतिरिक्त नियमित ट्रेनें चलाना जरूरी है। जिस तरह रेलवे ने मुंबई रूट पर तेजस एक्सप्रेस का संचालन किया, उससे यात्रियों को काफी राहत मिली है। नई ट्रेनों की काफी जरूरतें हैं, लगातार मांग की जा रही है।


