डूंगरपुर में सेहरी वेलफेयर सोसाइटी के तत्वावधान में मुस्लिम समाज का 13वां सामूहिक विवाह समारोह 28 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा। आयोजन मोहल्ला घाटी मदार कॉलोनी स्थित निसारे हाली स्कूल परिसर में होगा। आयोजन को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। सोसाइटी के सदर अकील खान ने बताया कि सामूहिक विवाह के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इच्छुक परिवार दूल्हा-दुल्हन के अभिभावकों के साथ सोसाइटी के सचिव वसीम मलिक से संपर्क कर सकते हैं। पंजीकरण के लिए आधार कार्ड, जन आधार कार्ड, जन्म तिथि प्रमाण पत्र, शैक्षणिक प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज के चार-चार फोटो और बैंक पासबुक लाना अनिवार्य है। सोसाइटी के संरक्षण मोहम्मद यूसुफ मलिक और सदर अकील खान ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर हैं और आयोजन को सफल बनाने के लिए समितियां गठित की गई हैं। नायब सदर मोहम्मद फजले रब्बी ने आयोजन में सहयोग देने वाले सभी सदस्यों का आभार जताया। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष मोहम्मद आसिफ कुरैशी, सलाहकार शाहिद खान और इरफान पठान, सोशल मीडिया प्रभारी मोहम्मद ताहिर कुरैशी, नाजिफ खान, शाहिद पठान, मुस्तकीम कुरैशी और अंजार कुरैशी सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।


