छठ पूजा के मौके पर अपने घर जाने वालों के लिए अच्छी खबर है। इस बार रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए 27 अक्टूबर से 13 पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। इनमें कई ट्रेनें लखनऊ से होकर गुजरेंगी, जिससे पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड जाने वाले यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। लखनऊ होकर मुंबई, पुणे और वडोदरा तक सफर आसान त्योहारों के सीजन में सबसे ज़्यादा भीड़ लखनऊ से गुजरने वाले रूट्स पर होती है। इसी वजह से रेलवे ने कई ट्रेनों को इस रूट से जोड़ दिया है। बढ़नी से बांद्रा टर्मिनस जाने वाली ट्रेन दोपहर 1:30 बजे बढ़नी से रवाना होगी। यह ट्रेन बलरामपुर, गोंडा, लखनऊ, कानपुर सेंट्रल और झांसी होते हुए मुंबई पहुंचेगी। गोरखपुर से पुणे के बीच चलने वाली पूजा स्पेशल शाम 5:30 बजे गोरखपुर से चलेगी। यह भी गोंडा, लखनऊ और कानपुर सेंट्रल के रास्ते पुणे जाएगी। वहीं गोरखपुर-वडोदरा पूजा स्पेशल सुबह 5:00 बजे गोरखपुर से रवाना होगी और बस्ती, गोंडा, बादशाहनगर (लखनऊ) और कानपुर सेंट्रल होते हुए गुजरात के वडोदरा पहुंचेगी। इन ट्रेनों से न सिर्फ़ मुंबई और पुणे बल्कि गुजरात की तरफ़ जाने वाले यात्रियों को भी सीधा कनेक्शन मिलेगा। गोमतीनगर से चलेगी पूर्वोत्तर की ओर ट्रेन गोमतीनगर स्टेशन से भी इस बार यात्रियों को सीधा कनेक्शन मिलेगा। गोमतीनगर-न्यू जलपाईगुड़ी पूजा स्पेशल ट्रेन सुबह 9:40 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन बाराबंकी, अयोध्या धाम, गोरखपुर, सीवान और छपरा होते हुए जलपाईगुड़ी (पश्चिम बंगाल) पहुंचेगी। छठ पर अपने घर जाने वाले पूर्वांचल और बिहार के लोगों के लिए यह ट्रेन बड़ी राहत लेकर आई है। गोरखपुर, छपरा और बहराइच से भी कई स्पेशल ट्रेनें रेलवे ने सिर्फ लखनऊ नहीं, बल्कि पूरे पूर्वोत्तर क्षेत्र से ट्रेनों का नेटवर्क बढ़ाया है। गोरखपुर-बहराइच, छपरा-अमृतसर, गोरखपुर-हावड़ा, गोरखपुर-मुंबई, गोरखपुर-धनबाद, बनारस-मुंबई, थावे-पटना, छपरा-आनंद विहार टर्मिनल जैसी कई ट्रेनें इस सूची में शामिल हैं। इन ट्रेनों से बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल जाने वाले यात्रियों को सीधे अपने गंतव्य तक पहुंचने में आसानी होगी। रेलवे स्टेशनों पर बढ़े इंतज़ाम त्योहार के वक्त लखनऊ और आस-पास के स्टेशनों पर भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे ने अतिरिक्त टिकट काउंटर, सुरक्षा और सफाई की व्यवस्था बढ़ा दी है। गोंडा, बादशाहनगर और गोमतीनगर स्टेशनों पर अस्थायी हेल्प डेस्क भी लगाए गए हैं, जहां यात्रियों को ट्रेन की जानकारी और सहायता मिलेगी।


