दिल्ली की भाजपा सरकार ने शनिवार को कर्तव्य पथ पर 1.51 लाख दीए जलाकर दीपोत्सव मनाया। इस दौरान रामायण कथा भी सुनवाई गई। साथ ही ड्रोन शो भी किया गया। इसमें भगवान राम के वनवास, उनकी हनुमान जी से मुलाकात, रावण से युद्ध की आकृतियां दिखाई गईं। दीपोत्सव, लाइट एंड लेजर शो की 13 तस्वीरें देखिए….
दिल्ली में लाइट, ड्रोन शो और दीपोत्सव की 13 तस्वीरें:1.51 लाख दीयों से जगमगाया कर्तव्यपथ, ड्रोन शो से दिखाई गई रामकथा


