लुधियाना| पक्खोवाल रोड स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय राज्य स्तरीय टूर्नामेंट का शानदार समापन हुआ। कार्यक्रम में पंजाब के 8 समूहों के 44 डीएवी स्कूलों के 1100 छात्र-खिलाड़ियों ने खो-खो, कराटे, वुशू, मुक्केबाज़ी और ताइक्वांडो में भाग लिया। कराटे में डीएवी ग्लोबल पटियाला, डीएवी पक्खोवाल रोड और दयानंद मॉडल जालंधर ने बाजी मारी। वुशू में डीएवी सेंटेनरी जगराओं, ताइक्वांडो में पुलिस डीएवी और डीएवी बीआरएस नगर अव्वल रहे। खो-खो में डीएवी बीआरएस नगर ने अंडर-14 और अंडर-17 वर्ग जीते। बॉक्सिंग में जगराओं और पक्खोवाल रोड के खिलाड़ियों ने स्वर्ण जीते। टूर्नामेंट का आयोजन डॉ. पूनम सूरी के संरक्षण और डॉ. सतवंत कौर भुल्लर के नेतृत्व में हुआ। चयनित खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर डीएवी का प्रतिनिधित्व करेंगे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।


