बदायूं में 11 पुलिसकर्मियों का तबादला:दो इंस्पेक्टर क्राइम, तीन दरोगा और 6 सिपाही हटाए गए

बदायूं में 11 पुलिसकर्मियों का तबादला:दो इंस्पेक्टर क्राइम, तीन दरोगा और 6 सिपाही हटाए गए

बदायूं में कानून व्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से एसएसपी डॉ. ब्रजेश सिंह ने पुलिस विभाग में लगातार दूसरे दिन फेरबदल किया है। शुक्रवार को दो इंस्पेक्टर क्राइम, तीन उपनिरीक्षक और छह सिपाहियों सहित कुल 11 पुलिसकर्मियों का तबादला किया गया। इन तबादलों के तहत, कादरचौक थाने के इंस्पेक्टर क्राइम उरेन्द्रपाल सिंह को मूसाझाग का इंस्पेक्टर क्राइम बनाया गया है। वहीं, नगर थाने के निरीक्षक बाबूराम गौतम को उसहैत का इंस्पेक्टर क्राइम नियुक्त किया गया है। इसके अतिरिक्त, उपनिरीक्षक रघुवीर सिंह को मुजरिया से पुलिस लाइन भेजा गया है। प्रमोद कुमार को वजीरगंज से फैजगंज बेहटा और रामेश्वर सिंह को कुंवरगांव से उघैती थाने में नई तैनाती मिली है। इसी क्रम में पांच पुरुष सिपाहियों और एक महिला सिपाही का भी तबादला किया गया है। एसएसपी डॉ. ब्रजेश सिंह ने बताया कि यह कदम पुलिसिंग को चुस्त-दुरुस्त, सक्रिय और संवेदनशील बनाने के लिए उठाया गया है, ताकि जिले में कानून व्यवस्था मजबूत बनी रहे।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *