बुरहानपुर जिले के नेपानगर में पांधार क्षेत्र के साईं मंदिर से सोमवार सुबह 300 से अधिक श्रद्धालुओं का एक दल शिर्डी के लिए पदयात्रा पर रवाना हुआ। श्रद्धालु 11 दिनों में करीब 400 किलोमीटर की यात्रा पूरी कर 2 जनवरी को शिर्डी पहुंचेंगे, जहां वे साईं बाबा के दर्शन कर पूजा-अर्चना करेंगे। श्रद्धालु नरेश वारूले ने बताया कि सोमवार सुबह 5:30 बजे साईं बाबा का अभिषेक किया गया। इसके बाद सुबह 6:30 बजे आरती संपन्न हुई। आरती के बाद पदयात्री दल शिर्डी के लिए रवाना हुआ। इस दौरान श्रद्धालु भक्ति गीत गाते हुए पदयात्रा में आगे बढ़ते रहे। पदयात्रा की देखें 4 तस्वीरें… यह दल नेपानगर के मातापुर बाजार, शिवाजी चौराहा और मनोज टॉकीज से होकर निम्ना-बोरसल मार्ग से बुरहानपुर होते हुए शाहपुर की ओर रवाना हुआ। पदयात्री शाम को हनुमान मंदिर पर रुकेंगे और मंगलवार सुबह आगे की यात्रा के लिए निकलेंगे। नरेश वारूले ने बताया कि यह पदयात्रा पिछले 20 सालों से हर साल निकाली जा रही है। हर साल इसमें शामिल होने वाले श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ रही है। इस बार भी 300 से अधिक महिला, पुरुष और बच्चे ठंड के बावजूद पूरे उत्साह के साथ यात्रा में शामिल हुए हैं।


