करौली में राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड के चार दिवसीय राज्यपाल पुरस्कार अभिशंषा शिविर का शुभारंभ ध्वजारोहण के साथ हुआ। इस अवसर पर स्काउट-गाइड को सेवा, अनुशासन और आदर्श जीवन मूल्यों को अपनाने का संदेश दिया गया। जिला मुख्यालय स्थित स्काउट-गाइड भवन में आयोजित इस शिविर का उद्घाटन मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी गोपाल प्रसाद मीणा ने किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि स्काउट-गाइड हमेशा मानव सेवा के लिए तत्पर रहते हैं। मीणा ने विद्यार्थियों से संगठन के प्रणेता लॉर्ड बैडेन-पॉवेल के नियमों को जीवन में उतारकर अपने व्यक्तित्व को आदर्श दिशा देने का आह्वान किया। मीणा ने जांच परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थियों को बधाई दी और उन्हें पढ़ाई में भी उत्कृष्टता बनाए रखने के लिए प्रेरित किया। सीओ स्काउट अनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि राज्य मुख्यालय जयपुर के वार्षिक कैलेंडर के अनुसार यह आवासीय शिविर 10 से 13 नवंबर तक चलेगा। उद्घाटन से पूर्व अतिथियों का गार्ड ऑफ ऑनर से स्वागत किया गया। शिविर संचालक और मुख्य परीक्षक प्रकाश चंद सुमन ने संगठन परंपरा के अनुसार कमिश्नर स्कार्फ पहनाकर अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर परीक्षक राजेश कुमार गुर्जर, अनिल पाल, प्रधान सिंह मीणा, विनोद कुमार चौधरी, अजय सिंह और शिवेंद्र दुबे ने स्मृतिचिह्न भेंट किए। इस शिविर में विभिन्न संस्थानों के कुल 104 स्काउट भाग ले रहे हैं। इनमें स्वामी विवेकानंद राजकीय स्कूल टोडाभीम, राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल सिंघानिया, लोहरो, गज्जूपुरा, पालनपुर, भावली, डुकावली, नाडौती, नि:शब्द मुख-बधिर स्कूल एकट, बोधग्राम करौली और राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल जुगीनपुरा के विद्यार्थी शामिल हैं। गुप्ता ने बताया कि जांच शिविर में सफल होने वाले स्काउट को जनवरी में जयपुर में आयोजित होने वाले समारोह में राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम में प्रेसिडेंट रोवर मान प्रकाश शर्मा, रोवर लीडर धर्मराज गुर्जर और राज्यपाल पुरस्कार रोवर केशव देव शर्मा सहित जिला टीम के सदस्य उपस्थित रहे।


