जल जीवन मिशन के तहत हर घर तक स्वच्छ पेयजल पहुंचाने का सपना जमीनी हकीकत में दम तोड़ता नजर आ रहा है। अयोध्या जिले के मिल्कीपुर विकास खण्ड की सिधौना ग्राम पंचायत में इसका ताजा उदाहरण देखने को मिल रहा है, जहां करोड़ों रुपएखर्च होने के बावजूद आज तक ग्रामीणों को एक बूंद पानी नसीब नहीं हुआ है। सिधौना ग्राम पंचायत में 4 करोड़ 17 लाख 80 हजार रुपए की लागत से पानी की टंकी का निर्माण कराया जा रहा है। इस परियोजना का कार्यदायित्व वीएसएआई पीपी एल–एससीएल को दिया गया था। कार्यदाई संस्था ने 27 अगस्त 2022 को निर्माण कार्य शुरू किया था, जिसे 28 अगस्त 2023 तक पूरा किया जाना था। पाइपलाइन बिछाने का कार्य पूरा हो चुका है, लेकिन दो वर्ष बीतने के बाद भी पानी की टंकी का निर्माण अधूरा है और जलापूर्ति शुरू नहीं हो सकी है। 12 हजार की आबादी को मिलना था लाभ इस पानी की टंकी से सिधौना और पारा धमथुआ गांवों की करीब 12 हजार आबादी को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराया जाना था। कार्यदाई संस्था द्वारा लगभग 2,500 लोगों को घर-घर कनेक्शन भी दे दिए गए हैं। लोगों के घरों के सामने नल (टोटी) तो लग गई, लेकिन आज तक एक दिन भी पानी की सप्लाई नहीं हो सकी है।


