हत्या के फरार दो आरोपी गिरफ्तार:कोतवाली पुलिस ने नीमली रोड चाकूबाजी घटना के आरोपियों को किया गिरफ्तार

हत्या के फरार दो आरोपी गिरफ्तार:कोतवाली पुलिस ने नीमली रोड चाकूबाजी घटना के आरोपियों को किया गिरफ्तार

सवाई माधोपुर की कोतवाली थाना पुलिस ने सोमवार को हत्या के दो आरोपियों गिरफ्तार किए हैं। दोनों आरोपी नीमली रोड पर एक शादी के दौरान बारातियों के बीच हुए झगड़े में चाकू से हमला कर फरार हो गए थे। चाकू से हमले में घायल मनोज रैगर ने उपचार के दौरान जयपुर में दम तोड़ दिया था। जिसके बाद अब पुलिस ने आरोपी दीपक पुत्र सुरेश बैरवा एवं मनोज पुत्र जगदीश मीणा निवासी बंगाली कॉलोनी, देवली जिला टोंक को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे सवाई माधोपुर कोतवाली थानाधिकारी मदनलाल ने बताया कि फरार आरोपी दीपक पुत्र सुरेश बैरवा और मनोज पुत्र जगदीश मीणा निवासी बंगाली कॉलोनी, देवली जिला टोंक है। आरोपी 30 नवंबर को चाकूबाजी की घटना के बाद फरार हो गए थे। पुलिस टीम ने दीपक बैरवा को बस स्टैंड टोंक से और मनोज मीणा को देवली से गिरफ्तार किया। यह था पूरा मामला 30 नवम्बर को सवाई माधोपुर के नीमली रोड पर चाकूबाजी की घटना हुई थी। यहां देवली जिला टोंक से एक बारात आई थी। खाना खाने के बाद जब बाराती बस में बैठने लगे तो सीट पर बैठने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि आरोपियों ने चाकू से हमला कर दिया। हमले में मनोज रैगर पुत्र बद्रीलाल रैगर निवासी देवली जिला टोंक की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि दूसरा व्यक्ति रवि पुत्र जगदीश निवासी देवली घायल हो गया। घटना के बाद आरोपी फरार हो गए थे। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया। यहां से उन्हें पुलिस रिमाण्ड पर भेजा गया है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *