स्वास्थ्य निदेशक ने आज बांदा जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल की ओपीडी, दवा वितरण केंद्र और विभिन्न वार्डों का गहनता से जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य निदेशक डॉ. सेन ने अस्पताल की व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि स्टाफ के आधार पर सभी व्यवस्थाएं ‘चुस्त-दुरुस्त’ पाई गईं। डॉ. सेन ने जिला अस्पताल में शुरू होने वाली नई आईपीएल लैब का भी विशेष रूप से निरीक्षण किया। सरकार के निर्देशों के अनुसार, यह लैब 24 घंटे अपनी सेवाएं प्रदान करेगी। जिससे मरीजों को लगातार सुविधा मिल सकेगी। हालांकि, निरीक्षण के दौरान कुछ कमियां भी सामने आईं। इन्हें तत्काल दूर करने के लिए सीएमएस डॉ. के. कुमार को निर्देश दिए गए। निरीक्षण के समय डॉ. के. कुमार भी मौजूद थे।


