सोनीपत शहर में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं और अब कोर्ट परिसर चौकी क्षेत्र भी चोरों के निशाने पर आ गया है। ताजा मामला मयूर विहार कॉलोनी का है, जहां अज्ञात चोरों ने परिवार सहित बाहर गए एक सरकारी कर्मचारी के बंद मकान का ताला तोड़कर बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर घर से नकदी और सोने के कीमती जेवरात समेट ले गए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फोरेंसिक जांच के साथ आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है। परिवार सहित गांव गया था
मयूर विहार, गली नंबर-5 निवासी अमित पुत्र बनी सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह सोनीपत के सीएमओ कार्यालय में असिस्टेंट के पद पर कार्यरत है। वह अपने परिवार के साथ गांव बली कुतुबपुर गया हुआ था। जाने से पहले उसने अपने मकान को अच्छी तरह से बंद किया और मुख्य गेट पर ताला लगाकर गया था।
सुबह लौटने पर टूटा मिला मुख्य गेट का ताला
अगले दिन 21 दिसंबर की सुबह करीब 9 बजे जब अमित अपने घर वापस पहुंचा तो उसने देखा कि मुख्य गेट का ताला टूटा हुआ था। घर के अंदर प्रवेश करने पर अलमारी खुली मिली और सारा सामान बिखरा हुआ था, जिससे चोरी की आशंका पुख्ता हो गई। अलमारी से नकदी और जेवरात गायब
पीड़ित ने जब अलमारी में रखे सामान की जांच की तो उसमें रखी 74 हजार रुपए नकद नहीं मिले। इसके अलावा दो सोने की अंगूठियां, जिनमें एक लेडीज और एक जेंट्स अंगूठी शामिल है, एक सोने का हार और कानों के टॉप्स की एक जोड़ी भी गायब पाई गई। चोरी हुए सोने का कुल वजन करीब तीन तोला बताया गया है।
रात में वारदात को अंजाम देने की आशंका
पीड़ित के अनुसार अज्ञात चोरों ने रात के समय मकान का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों के बारे में कोई नाम-पता या पहचान फिलहाल सामने नहीं आ सकी है।
चौकी में दी लिखित शिकायत
घटना के बाद अमित ने कोर्ट परिसर पुलिस चौकी पहुंचकर मामले की लिखित शिकायत दी। शिकायत मिलने के बाद चौकी प्रभारी की मौजूदगी में पुलिस ने प्रारंभिक जांच की और वारदात को संज्ञेय अपराध मानते हुए आगे की कार्रवाई शुरू की।
धाराओं के तहत मामला दर्ज
पुलिस ने अमित की शिकायत के आधार पर थाना शहर सोनीपत में भारतीय न्याय संहिता की धारा 305(A) और 331(4) के तहत मुकदमा दर्ज किया है। मामले की सूचना क्षेत्राधिकारी और उच्च पुलिस अधिकारियों को भी भेज दी गई है।
पुलिस ने घटना की गंभीरता को देखते हुए मौके पर फिंगरप्रिंट विशेषज्ञ को बुलाने के निर्देश दिए हैं। पुलिस टीम ने पीड़ित के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया और साक्ष्य जुटाने की कार्रवाई की।
सीसीटीवी खंगालने में जुटी पुलिस
पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि चोरों की पहचान की जा सके। साथ ही इलाके में संदिग्ध लोगों से पूछताछ भी की जा रही है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है और जल्द ही चोरी की वारदात का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।


